ENG vs IND: रविचन्द्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पन्त 1
Ravichandran Ashwin of India during International Test Series 2nd Test 3rd day match between England and India at Lords Cricket Ground, London, England on 11 August 2018. (Photo by Action Foto Sport/NurPhoto via Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच आज चौथे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खेला गया. इस दौरान एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट का ड्रामा देखने को मिला. जहाँ इंग्लैंड ने मोईन अली के शानदार गेंदबाज़ी की दम पर वापसी करने की कोशिश की. वहीं दूसरी तरफ भारत ने पुजारा की पारी की दम पर मैच में वापसी करने की कोशिश की.

पुजारा ने खेली मैराथन पारी 

Advertisment
Advertisment

ENG vs IND: रविचन्द्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पन्त 2

भारत की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई है. चेतेश्‍वर पुजारा ने नाबाद 132 रन की पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली ने 46 रन और शिखर धवन ने 23 रन का सहयोग दिया. भारत का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह का गिरा, जिन्‍हें स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने एलिस्‍टर कुक के हाथों कैच  कराया.

इंग्‍लैंड के लिए मोइन अली ने पांच और ब्रॉड ने तीन विकेट लिए. जबकि एक-एक सफलता सैम करन और बेन स्‍टोक्‍स को मिली. भारत के पास 27 रन की लीड है. इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार ओवर में छह रन बना लिए हैं. एलिस्‍टर कुक दो रन तो कीटन जेनिंग्‍स चार रन बनाकर नाबाद हैं. तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ का होने वाला है.

 

Advertisment
Advertisment

जानिए आज कौन से रिकॉर्ड बने: 

ENG vs IND: रविचन्द्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पन्त 3

  • विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपने 6 हज़ार रन पूरे कर लिए. इस दौरान वो भारत की तरफ से दूसरे सबसे जल्दी छ हज़ार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए है.
  • सबसे ज्यादा गेंद खेल कर डक पर आउट होने का रिकॉर्ड पन्त ने अपने नाम कर लिया है.पन्त ने आज 29 गेंदों खेलने के बाद डक पर आउट हो गए.
  • पुजारा ने आज अपनी 15वां शतक पूरा किया. ये इंग्लैंड के खिलाफ उनका पांचवा शतक है और एशिया के बाहर उनका ये पांचवा शतक है.
  • अश्विन आज भारत की तरफ से दूसरी पारी में पहला ओवर करने वाले चौथे गेंदबाज़ बन गए है और ये कारनामा सिर्फ पांच बार हुआ है.
  • 51 साल में ये दूसरी बार हुआ है कि जब दूसरी पारी में एक स्पिनर ने शुरुआत की है. अश्विन से पहले श्रीलंका के महान स्पिनर रंगाना हैराथ ने भी ये कारनामा किया है.