INDvsENG : पहले सत्र में कप्तान कोहली की रणनीति पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल 1

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में खेला जा रहा है. फिलहाल भारतीय टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही है. पहले टेस्ट में मिली 227 रन की जीत के बाद इंग्लिश टीम अभी तक सीरीज़ में बैकफ़ुट पर ही नज़र आई है.

तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की जीत में दोनों स्पिनर्स (अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन)  ने काफ़ी अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन चौथे मैच में भारतीय टीम के पूर्व सीनियर कप्तान और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने मैच के दौरान गेंदबाज़ों के इस्तेमाल को लेकर कप्तान विराट कोहली की स्ट्रैटेजी पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है.

Advertisment
Advertisment

कप्तान विराट कोहली की रणनीति पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल

INDvsENG

चौथे टेस्ट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. 10 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली (Zak Crawley) को भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करते हुए मेहमान टीम को पहला झटका दिया.

30 रन पर  3 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए इंग्लिश टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स. बेन स्टोक्स ने ठहर कर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मजबूती देने की कोशिश. लेकिन इसी बीच कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के खिलाफ़ भारतीय कप्तान कोहली (Virat Kohli) की रणनीति पर काफ़ी सवाल उठाए.

स्टोक्स के खिलाफ़ अश्विन को गेंदबाज़ी क्यों नहीं? – सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर

Advertisment
Advertisment

गावस्कर ने बेन स्टोक्स के खिलाफ़ गेंदबाज़ों के इस्तेमाल को लेकर कोहली पर सवाल उठाते हुए कहा कि,

“स्टोक्स को प्रेसर में लाने के गेंद अश्विन के हाथों में देनी चाहिए थी. बेशक 1 ही ओवर देते. 19 ओवर की गेंदबाज़ी हो चुकी है, अश्विन अभी तक नज़र ही नहीं आए हैं.” 

हालांकि इस वाक़ये के अगले ओवर में ही विराट कोहली ने इत्तेफ़ाक़न रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 20वें ओवर में गेंदबाज़ी दी. गौरतलब है कि पहले सेशन में डाले गए 25 ओवरों के खेल में अश्विन को केवल 3 ओवर ही गेंदबाज़ी करने का मौका मिला. इससे पहले दूसरे और टेस्ट में भारत की जीत में गेंद और बल्ले, दोनों ही  तरह से काफ़ी अहम भूमिका निभाई थी.

इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पैविलियन

INDvsENG : पहले सत्र में कप्तान कोहली की रणनीति पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल 2

अगर मैच की बात करें तो इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 46.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना चुकी थी. सीनियर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 55 रन बना कर नाबाद हैं और युवा बल्लेबाज़ ओली पोप (Ollie Pope) को वॉशिंगटन सुंदर ने LBW आउट कर दिया है.

बता दें कि सीरीज़ का ये टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच के नतीजे का सीधा-सीधा असर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की इक्वैशन पर पड़ने वाला है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...