INDvsENG : STATS : चौथे दिन के खेल में बने 11 बेहतरीन रिकॉर्ड्स, ईशांत-सुंदर-अश्विन ने रचा इतिहास 1

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारत की टीम 337 रन ही बना पाई. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 178 रन बनाए हैं और भारत को 420 का लक्ष्य दिया है.

चौथे दिन का खेल खत्म हो जाने तक भारत की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना चुकी है. मैच के चौथे दिन के खेल में कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड्स बने हैं. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन्ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

Advertisment
Advertisment

आइए डालते हैं चौथे दिन बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर :

अजिंक्य रहाणे

1. वाशिंगटन सुंदर ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक बनाया.

2. वाशिंगटन सुंदर ने 138 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है.

3. ईशांत शर्मा ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 300 विकेट पूरे कर लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

ishant sharma

4. ईशांत शर्मा भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं.

434 कपिल देव
311 जहीर खान
300 ईशांत शर्मा

5. 2011 के बाद से भारत के घर पर टीम इंडिया से हासिल की गई सबसे बड़ी बढ़त

333 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पुणे, 2017
241 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021

6. टेस्ट में बल्ले से वाशिंगटन सुंदर:

भारत – 161/5, 62 बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत – 265/5, 22 बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत – 192/5, 85 * बनाम इंग्लैंड

7. भारत के लिए नंबर-7 पर बल्लेबाजी कर पहली 3 पारियों में सर्वाधिक रन

राहुल द्रविड़ – 179
वाशिंगटन सुंदर – 169
संजय बांगर – 104
रिद्धिमान साहा – 71

INDvsENG : STATS : चौथे दिन के खेल में बने 11 बेहतरीन रिकॉर्ड्स, ईशांत-सुंदर-अश्विन ने रचा इतिहास 2

8. चेपक पर नंबर-7 पर भारतीयों द्वारा उच्चतम स्कोर

पोली उमरीगर – 130 * बनाम इंग्लैंड, 1952
कपिल देव – 119 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1986
कपिल देव – 109 बनाम वेस्ट इंडीज, 1988
वाशिंगटन सुंदर – 85 * बनाम इंग्लैंड, 2021

9. टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी का प्रदर्शन: –

भारत – 165/5 और उन्होंने 62 बनाम ऑस्ट्रेलिया स्कोर किया
भारत – 265/5 & उसने 22 बनाम ऑस्ट्रेलिया स्कोर किया
भारत – 192/5 और उसने 85 * बनाम इंग्लैंड स्कोर किया

10. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

अनिल कुंबले – 619
कपिल देव – 434
हरभजन सिंह – 417
आर अश्विन – 382 *
जहीर खान – 311
ईशांत शर्मा – 300 *

11. रविचंद्रन अश्विन ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. उन्होंने दूसरी पारी में 17.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर 6 विकेट हासिल किये हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul