सचिन तेंदुलकर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इन दिनों प्रोटियाज की टीम भारत दौरे पर है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया ने पहले मैच में 203 रनों से जीत दर्ज कर ली।

जिसमें रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत करते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दोनों ही पारियों में बड़े-बडे़ शॉट्स लगाते हुए शतक बना डाले। वहीं मयंक अग्रवाल ने भी पहली बार अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेला और अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर 215 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

भले ही अफ्रीकी टीम ने हार का सामना किया हो लेकिन उन्होंने भी पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिसमें डीन एल्गर ने 160 और विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 111 रन की पारी खेली।

आपको बता दें, दोनों ही टीमों के प्रमुख बल्लेबाजों के लिए रन बनाने की स्थिति काफी मुश्किल होती है। जब सामने डेल स्टेन, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन जैसे मैच विनर गेंदबाजों होते हैं। तो आइए आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में तीन या अधिक बार आउट हुए हैं।

                            यह 5 बल्लेबाज हुए हैं शून्य पर सबसे अधिक बार आउट

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपनी टीम के लिए कुछ खास रन नहीं बना पाए। यदि हम बात भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में डक पर आउट होने की बात करें तो फाफ 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।

Advertisment
Advertisment

2015 में जब प्रोटियाज भारत दौरे पर आई थी तब उनके शून्य पर आउट होने की कहानी शुरु हुई। पहले मैच की पहली पारी में वह टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं दूसरी पारी में भी वह खाता नहीं खोल सके और रविचंद्रन अश्विन के हाथों आउट हो गई।

फिर दूसरे टेस्ट में भी अश्विन ने डु प्लेसिस को तीसरी गेंद पर ही चलता कर दिया। दिल्ली में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भी रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे।

IND vs SA: 5 दिग्गज खिलाड़ी जो सबसे अधिक बार हुए हैं शून्य पर आउट 1

डु प्लेसिस ने जनवरी 2018 में केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के खिलाफ अपना चौथा डक दर्ज किया, जो उनकी पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह से पीछे रहे। इस बार हालांकि उन्होंने पहली पारी में कप्तान के रूप में 62 का योगदान दिया था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने 72 रन से जीत दर्ज की थी।