भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 6 दिसंबर यानि आज से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. बेहतरीन फॉर्म में चल रही टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जान लेते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.

कहा होगा मुकाबला?

भारतीय क्रिकेट टीम

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला ये मुकाबला हैदराबाद  के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में अधिकतर आईपीएल मैच ही खेले जाते हैं.

आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला भी यहीं खेला गया था और मुबंई इंडियंस ने 149 रन बनाने के बाद भी जीत हासिल की थी. उससे पहले भी टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले कम स्कोर वाले रहे थे और बल्लेबाज जूझते दिखे थे. इस मैच में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

हैदराबाद

भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है और उत्तर भारत में भी ठंड पड़नी शुरु हो गई है. शुक्रवार को हैदराबाद में मौसम में सर्दी रहेगी और तापमान अधिकतम 24 डिग्री रहने की उम्मीद है. सर्दियों के आने के चलते मैदान पर हल्की धुंध रहेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. मैच के रोमांच में अड़चन नहीं आएगी और फैंस मैच का पूरा लुफ्त उठा सकेंगे.

Advertisment
Advertisment

अगर पिच की बात करें तो, राजीव गांधी स्टेडियम की पिच काफी धीमी है. आईपीएल में जितने भी मैच खेले जाते हैं उनमें कम ही स्कोर बन पाता है. इसलिए बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ सकते हैं.

टीम इंडिया-वेस्टइंडीज की टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज: किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, केमो पॉल, खेरी पियरे, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वाल्श जूनियर।