INDW vs AUSW: अधूरा रह भारत का गोल्ड जीतने का सपना, फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीता हारा हुआ मैच
INDW vs AUSW: अधूरा रह भारत का गोल्ड जीतने का सपना, फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीता हारा हुआ मैच

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) का सामना ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से हुआ। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम के पास इतिहास रचने का ये शानदार मौका था, लेकिन ये मौका भारत के हाथों से फिसल गया।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को अपने 161 रनों के जवाब में 152 रनों पर ऑलआउट कर गोल्ड पर कब्ज़ा जमा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 रन से यह मुकाबला जीत गई।

Advertisment
Advertisment

INDW vs AUSW: अधूरा रह भारत का गोल्ड जीतने का सपना

INDW vs AUSW: अधूरा रह भारत का गोल्ड जीतने का सपना
INDW vs AUSW: अधूरा रह भारत का गोल्ड जीतने का सपना 

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह ख़राब रही।  टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पॉवरप्ले में ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को गोल्ड दिलाने का जिम्मा अपने सिर लिया।

हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों में अपन अर्धशतक भी पूरा किया। उनके इस दमदार पारी के बाद लग रहा था कि भारत 20 ओवर से पहले ही यह मैच जीत लेगा। लेकिन ठीक इसका उलटा हुआ।

भारतीय टीम इस गेम में महज 15वें ओवर तक बनी रही सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया। अगले पांच ओवर में भारतीय टीम ने अपने छह विकेट गंवा दिए। 152 रनों पर भारतीय टीम ऑल आउट गई। लिहाजा, भारत का गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया।

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 161 रन

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 161 रन
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 161 रन

गोल्ड की लड़ाई में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (INDW vs AUSW) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा क्योंकि उनकी शुरुआत खराब रही। टीम ने 9 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट हीली के रूप में गंवा दिया था।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद मूनी और लेनिंग ने अपनी शानदार पारी से दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं, महज 36 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रन आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए। टीम के लिए बैथ मूनी ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer