कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टूट जाएगा गोल्ड जीतने का सपना, सामने आई इसकी असली वजह!
कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टूट जाएगा गोल्ड जीतने का सपना, सामने आई इसकी असली वजह!

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के फाइनल मुकाबले में रविवार 7 अगस्त 2022 यानी आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) का सामना ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम के पास इतिहास रचने का ये शानदार मौका है। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी। वो कैसे चलिए  हम आपको बताते हैं।

INDW vs AUSW: भारत के लिए गोल्ड जीतना मुश्किल

INDW vs AUSW: भारत के लिए गोल्ड जीतना मुश्किल
INDW vs AUSW: भारत के लिए गोल्ड जीतना मुश्किल

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतना आसान नहीं रहने वाला है। इतिहास इस बात का गवाह है कि टीम ने अब तक कोई भी ग्लोबल टूर्नामेंट नहीं जीता है। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

INDW vs AUSW: वर्ल्ड कप में मिली थी करारी हार

आपको बता दें कि मार्च 2020 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 184 रन के विशाल स्कोर के सामने भारतीय टीम सिर्फ 99 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम के 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी थीं।

INDW vs AUSW: हेड-टू-हेड में ऑस्ट्रेलिया आगे

INDW vs AUSW: हेड-टू-हेड में ऑस्ट्रेलिया आगे
INDW vs AUSW: हेड-टू-हेड में ऑस्ट्रेलिया आगे

वहीं, टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारतीय महिला टीम सिर्फ 6 ही मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैचों में बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में, ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अगर भारतीय महिला टीम गेम्स का फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer