Bismah Maroof ने भारत महिला टीम से मिली जीत के बाद क्या कहा?
Bismah Maroof ने भारत महिला टीम से मिली जीत के बाद क्या कहा?

महिला एशिया कप में बिस्माह माहरूफ (Bismah Maroof) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला टीम को 13 रन से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम की ओर से निदा डार ने सबसे अधिक 56 रन की पारी खेली थी.

पाकिस्तान की जीत में निदा डार के अलावा गेंदबाज नश्रा संधू (3 विकेट) का अहम योगदान रहा. वहीं, भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पाक महिला टीम की कप्तान बिस्माह माहरूफ ने क्या कुछ कहा? आइये जानते हैं.

Advertisment
Advertisment

Bismah Maroof ने मैच के बाद क्या कहा?

Bismah Maroof ने भारत महिला टीम से मिली जीत के बाद क्या कहा?
Bismah Maroof ने भारत महिला टीम से मिली जीत के बाद क्या कहा?

दरअसल, महिला एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान से मिली हार के बाद पॉइंट्स टेबल में कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में कुल चार में से तीन मुकाबले जीतकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. भारत के खिलाफ जीत के बाद पाक की कप्तान बिस्माह माहरूफ (Bismah Maroof) ने कहा,

‘कल के बाद हमने बात की कि हमें क्या करना है। निदा की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ज़बरदस्त थीं। हम केवल एक साझेदारी बनाकर फिर जोख़िम लेना चाहते थे। निदा की पारी के वजह से हम जीते। हमने कल शायद परिस्थितियों को ठीक से नहीं परखा था, लेकिन आज हमने ऐसा किया।’

ऐसा रहा मैच का हाल

ऐसा रहा मैच का हाल | Bismah Maroof
ऐसा रहा मैच का हाल | Bismah Maroof

महिला एशिया कप 2022 का 13 वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला गया जहाँ पाक टीम ने भारत को 13 रनों से हराया. बता दें कि इस मैच में पाक कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए, पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवर में 124 रनों पर ढ़ेर हो गई.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer