INDW vs SLW

भारतिय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 34 रन से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गयी। IND-W vs SL-W के बीच खेले गये पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनरों के शानदार गेंदबाजी ने भारत को 138 रन के मामूली स्कोर का बचाव करने में काफी मदद की।

भारतीय स्पिनरों के आगे परास्त हुई श्रीलंकाई बल्लेबाज

IND-W vs SL-W, Match Report: भारतीय स्पिनरों के सामने फ्लॉप हुई श्रीलंकाई बल्लेबाजी 1

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के डामबुला में खेले गये IND-W vs SL-W के पहले टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 138 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके बाद श्रीलंका महिला टीम की शुरूआत तो बेहद खराब रही और 1 रन पर ही इनकी ओपनर विस्मी गुणारत्ने पवेलियन लौट गयी। कप्तान चमारी अटापट्टु भी कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही और महज 16 की स्कोर में अपना विकेट गवां बैठी।

श्रीलंका की आधी टीम महज 86 की स्कोर में ही पवेलियन लौट चुकी थी। भारतीय स्पिनरों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक कर खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे लेकिन काविशा दिलहारी ने पारी को संभालते हुए 6 चौको की मदद से 49 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम में संतुलन बनाये रखने की कोशिश की जहां एक तरफ काविशी पारी को संहाल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ कोई भी बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ शॉट खेल ही नहीं पा रही थी।

महिला टीम की पहली जीत

IND-W vs SL-W, Match Report: भारतीय स्पिनरों के सामने फ्लॉप हुई श्रीलंकाई बल्लेबाजी 2

IND-W vs SL-W के बीच खेले गये पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर स्मृति मंधाना भले ही रन बनाने में नाकाम रही लेकिन दूसरी ओपनर शेफाली वर्मा ने 4 चौको की मदद से 31 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को ठीक-ठाक शुरूआत देने में मदद की। शेफाली के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर 22(20) और जेमीमा रॉडरिक्स 36(27) ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को आगे बढ़ाने की कोशिश की। रॉडरिक्स के बल्ले से 1 छक्का भी निकला और आखिरी ओवर में इन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हुए टीम को 138 के स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया।

Advertisment
Advertisment

IND-W vs SL-W के पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों की गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से इनोका रणवीरा ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लेने में कामयाब रही तो वहीं ओसाडी राना सिंघे ने 2 विकेट लिये। भारतीय टीम के तरफ से राधा यादव ने सर्वाधिक 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रही वहीं इनसे बदले दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकारऔर शफाली वर्मा को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट रहना पड़ा।

IND-W vs SL-W के संक्षिप्त स्कोर

INDW- 20 ओवर में 138-6 (जेमीमा रॉडरिक्स-36*, सफाली वर्मा- 31; इनोका रणवीरा 3/30, ओसाडी रणसिंघे 2/22)

SLW- 20 ओवर में 104-5 ( काविशा दिलहारी 47, चमारी अटापट्टु 16; राघा यादव 2/22, दीप्ति शर्मा 1/9).

प्लेयर ऑफ द मैच- जेमीमा रॉडरिक्स