Ind Vs WI ICC Women's WC 2022 Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur
Ind Vs WI ICC Women's WC 2022 Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur

ICC Women’s WC 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC Women’s WC 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 155 रनों से हरा दिया है. दरअसल, शनिवार को मिल्टन के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इसके जवाब में विंडीज की टीम महज 162 रन ही बना सकी. लिहाजा 155 रनों से भारतीय टीम ने महिला विश्व कप 2022 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम को अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार नसीब हुई थी. वहीं, पाकिस्तन के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 170 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ (ICC Women’s WC 2022) भारत की बड़ी जीत के बाद कप्तान मिताली राज ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की.

जीत के बाद मिताली ने की टीम की तारीफ

Ind Vs WI ICC Women's WC 2022 Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur
Ind Vs WI ICC Women’s WC 2022 Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur

दरअसल, मिताली राज ने भारतीय टीम के विशेष प्रयासों की सराहना की. वहीं, टीम में उन्होंने ऑल राउंडरस के प्रदर्शन की भी तारीफ की. साथ ही उन्होंने पिछले मैच में हार का जिक्र करते हुए टीम को निरंतर आगे बढ़ने और अच्छे प्रदर्शन करने की ओर आगाह किया. उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

‘‘आज के प्रदर्शन से बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकती थी. आज की जीत हमें नॉकआउट की दौड़ में बनाए रखेगी. आज बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी रही. सभी को आज के मुकाबले की अहमियत पता थी. विशेष प्रयास की जरूरत थी, हमें पता था कि वेस्टइंडीज की टीम दो मैच जीतकर आई है, हम बड़ी हार के बाद खेल रहे थे.’’

Ind Vs WI ICC Women's WC 2022 Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur
Ind Vs WI ICC Women’s WC 2022 Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur

मिताली राज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ़ इस मैच में स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के शानदार शतकीय पारी का जिक्र करते हुए कहा,

‘‘स्मृति और हरमन काफी समझदारी के साथ खेली और अपने अनुभव का फायदा उठाकर हमें अंक तालिका के शीर्ष पर ले गई. हमारे लिए जो काम किया वह था हमारा दृष्टिकोण और रवैया, अगला गेम एक अलग ग्राउंड और अलग परिस्थितियों में हो सकता है। लेकिन हमारा दृष्टिकोण सुसंगत हो सकता है।’’

मिताली राज ने महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में तोड़ा ये रिकॉर्ड

Ind Vs WI ICC Women's WC 2022 Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur
Ind Vs WI ICC Women’s WC 2022 Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur

बता दें कि महिला विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (ICC Women’s WC 2022) खेले गए मुकाबले में एक नया कीर्तमान रचा है. दरअसल, मिताली राज महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बन गईं हैं. उन्होंने 6 विश्व कप में लगातार भारतीय टीम की कप्तानी की है. मिताली ऐसा करने वाली दुनिया की पहली और ओवर ऑल तीसरी क्रिकेटर हैं. हालांकि, इससे पहले सबसे ज्यादा बार कप्तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम था, जिसे मिताली राज ने तोड़ दिया है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer