भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी 1
This photo taken on February 29, 2016 shows former Pakistan captain and Afghanistan team coach Inzamam ul Haq speaking during an interview with AFP at the Shaeed Vijay Singh Pathik Sport complex in Greater Noida on the outskirts of New Delhi. Afghanistan, whose cricketing fairytale has captured the hearts of fans around the world, hope to do their own supporters proud in their adopted Indian homeland with the start of the World Twenty20 on March 8, 2016. / AFP / SAJJAD HUSSAIN / TO GO WITH Cricket-WT20-2016-AFG,FOCUS BY FAISAL KAMAL (Photo credit should read SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने सभी को चौंका दिया. पाकिस्तान क्रिकेट में यह पहला मौका रहा, जब उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही हो. पाकिस्तान की टीम ने सरफ़राज़ अहमद की अगुवाई में भारतीय टीम को फाइनल में 180 रनों से हराकर यह इतिहास रचा. जब से पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विश्व कीर्तिमान हासिल किया हैं, तब से लेकर सभी उनकी प्रसंशा करते हुए नहीं थक रहे हैं. चारों तरफ से सभी लोग पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तारीफों के पुल बांध रहे हैं.    पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अंग्रेजी में दी गयी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सुनकर आप भी हो जाएंगे हँस के लोट-पोट

इंजमाम भी हुए टीम के प्रदर्शन से खुश

Advertisment
Advertisment
भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी 2
pc: google

पाकिस्तान के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उनकी टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने भी जमकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बढाई की. इंजमाम उल हक ने कहा, कि

”आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना वाकई में एक बड़ी बात हैं. पूरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इसके लिए बधाई. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भविष्य एक सही हाथों में हैं और बहुत ही ज्यादा उज्जवल हैं. आने वाले साल पाकिस्तान के लिए शानदार होगे. मगर मैं पाकिस्तान की दुनिया की नंबर वन क्रिकेटिंग साइड बनता देखना चाहता हूँ और यह बहुत जल्द होगा.”  बीसीसीआई अवार्ड्स 2017 में रहा अश्विन और कोहली का जलवा, देखे पूरी लिस्ट किसके नाम रहा कौन सा अवार्ड

खिलाड़ियों को करनी होगी मेहनत 

भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी 3
pc: google

इंजमाम उल हक ने आगे कहा, कि ”पाकिस्तान की टीम के सभी खिलाड़ियों को आने वाले समय में बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी. अब हमे अपनी उन चीजों को मजबूत करना होगा, जिनमे हम थोड़े पीछे रह जाते हैं. इस समय हमे रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं और बहुत जल्द वह लम्हा आयेंगा, जब पाकिस्तान विश्व की नंबर वन टीम होगी.”  

Advertisment
Advertisment

हाल में ही जुड़े थे टीम के साथ 

भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी 4
pc: google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड {पीसीबी} ने हाल में ही इंजमाम उल हक को मुख्य चयनकर्ता के तौर पर टीम के साथ जोड़ा था और जब से इंजमाम उल हक की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी हुई हैं, तब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बहुत ज्यादा विकास देखने को मिला हैं. एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी सामने निकलकर आये हैं.   पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वकार युनिस ने कहा जीतना चाहते है चैम्पियन्स ट्राफी, लेकिन यह टीम प्रबल दावेदार

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बनने से पहले इंजमाम उल हक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर निक्युत थे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.