साउथ अफ्रीका एक बार फिर से मुस्किल में पद सकती है, भारत के खिलाफ मिली हार में फिलैंन्डर का गेंदबाजी न करना एक मुख्य कारण था, जिससे मोर्कल और स्टेन बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाये, लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 फरवरी को होने वाले मैच से भी फिलैंन्डर को बाहर रखा गया है, फिलैंन्डर अभी भी अपनी चोट से उबर नहीं पाये है, साथ ही आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भी उनके खेलने की उम्मीद कम है.

पिछले दिनों हुए भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान फिलैंन्डर को चोट आई थी, जिसके बाद उनका MRI स्कैन कराया गया, जिसके अनुसार डाक्टरों ने उन्हें कम से कम10  दिनों तक आराम करने का सलाह दिया है.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मोसाजी ने कहा:

“हम उसे सही होने का पूरा टाइम देंगे, इसमें हम कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे, कोई शार्टकट तरीका अपनाने का मुर्खता नहीं करेंगे, अगर वो आयरलैंड मैच से पहले सभी टेस्ट पास कर लेता है, और पूरी तरह से फिट पाया जाता है, तो ही उसे खिलाया जायेगा.”

यह 6 महीने के अंदर दूसरी बार है, जब फिलैंन्डर एक ही चोट की वजह से दो बार बाहर हुये है, इसके पहले भी इसी खिचाव की वजह से साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाम्बे के बिच हुये त्रिकोणीय सीरीज से उन्हें बाहर किया गया था.