एशेज सीरीज : चोटिल स्टीवन स्मिथ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर 1

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 22 अगस्त से लीड्स में खेला जायेगा। सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन में खेला गया था और उसे ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से अपने नाम किया था। सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गया था और यह मैच ड्रा रहा था।

स्टीवन हुए थे चोटिल

एशेज सीरीज : चोटिल स्टीवन स्मिथ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर 2

Advertisment
Advertisment

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ चोटिल हो गये थे। 80 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे स्मिथ के गर्दन पर जोफ्रा आर्चर की 148 की प्रति घंटे की गेंद आकर लगी और वह मैदान पर ही गिर गये।

इसके बाद टीम फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गये। ऑस्ट्रेलिया के कुछ विकेट गिरने के बाद स्मिथ दोबारा बल्लेबाजी करने आये और 12 और रन जोड़कर आउट हुए। इसके बाद वह मैच से बाहर हो गये थे।

तीसरे मैच से भी बाहर

एशेज सीरीज : चोटिल स्टीवन स्मिथ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर 3

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी के बाद मैच से बाहर हुए स्टीवन स्मिथ लीड्स टेस्ट से भी बाहर हो गये हैं। उनका बाहर होना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ा झटका है। टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने इसकी पुष्टि कर दी है।

Advertisment
Advertisment

स्मिथ की जगह पर सब्स्टीट्यूट के रूप में बल्लेबाज करने आये मर्नस लाबुशेन ने दूसरी पारी में अर्द्धशतक बनाया था और अगले मैच में भी उन्हें ही देखने का मौका मिल सकता है। हालाँकि, वह की कमी पूरी करना अभी लगभग नामुमकिन है।

शानदार बल्लेबाजी की थी

एशेज सीरीज : चोटिल स्टीवन स्मिथ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर 4

स्टीवन स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहली तीन पारियों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 144 रन बनाये थे। दूसरी पारी में भी स्मिथ के बल्ले से 142 रन निकले। टीम की जीत के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था।

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 92 रन बनाये थे। अगले टेस्ट से स्मिथ का बाहर होने इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी है। टीम को अगले टेस्ट में अगर जीत मिलती है तो उन्हें पास सीरीज अपने नाम करने का अच्छा मौका रहेगा।