आईपीएल से ठीक पहले विराट कोहली और आरसीबी के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल 1

खेल और खेल के साथ चोट से तो रूबरू तो होना ही पड़ेगा, लेकिन क्रिकेट में तेज गेंदबाजो और चोट का एक गहरा नाता होता है। क्रिकेट के मैदान में हर तेज गेंदबाज को चोट का सामना तो करना ही पड़ा होगा। चोट के बाद कई गेंदबाज तो इससे उबर कर टीम में वापसी कर लेते है, लेकिन कई तेज गेंदबाजो का करियर चोट के कारण तबाह हो जाता है।किवी गेंदबाज मिल्ने भारत दौरे पर नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने भी माना है कि तेज गेंदबाजों को चोट का ज्यादा सामना करना पड़ता है। ईएसपीएन को दिए एक इंटरव्यू में कीवि टीम में 2015 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले एडम मिल्ने ने कहा कि, “एक तेज गेंदबाज को चोट को अपने पूरे करियर में कई बार सामना करना पड़ता है, लेकिन एक गेंदबाज के लिए चोट के बाद वापसी करना भी बड़ा ही मुश्किल होता है”न्यूजीलैंड के मिल्ने इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज से बाहर हुए

Advertisment
Advertisment

एडम मिल्ने  2015 के विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हे काफी समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा। भारत में हुए 2016 विश्व टी-20 में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे एडम मिल्ने 2016  के आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए खेले, लेकिन सनराईजर्स के खिलाफ एक ही मैच में खेल पाए और फिर हैमस्ट्रींग को  चोटिल करवा बैठे है, तब से लेकर अब तक मिल्ने चोट के कारण कीवि टीम के लिए खेल नहीं पाए है।आईसीसी रैंकिंग में छाए केन विलियमसन

पिछले लगभग एक साल से अपनी टीम से बाहर एडम मिल्ने ने कहा कि, “तेज गेंदबाजों को तो चोट का सामना करना ही पड़ता है और चोट के बाद  क्रिकेट के मैदान में वापस आना आसान नहीं रहता। मैं अब धीरे-धीरे अपनी अपनी चोट से उबर रहा हूं और टीम में एक बार फिर से वापसी को बेताब हूं”