पहले वनडे से पहले शिखर धवन के बाद एक और खिलाड़ी हुआ बाहर, अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वन डे सीरीज की शुरुआत 17 तारीख से हो रही है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच का भी इंजरी की वजह से सीरीज के पहले मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ हैं.

चोट की वजह से बाहर होना का बढ़ा खतरा 

Advertisment
Advertisment
पहले वनडे से पहले शिखर धवन के बाद एक और खिलाड़ी हुआ बाहर, अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल 2
(Photo by: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच इस समय चोट से उभरने की कोशिश कर रहें हैं. उनको ये चोट रविवार को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी. फिंच को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान मांसपेशियों में खिचाव आ गया था. जिसके बाद वो पूरे अभ्यास सत्र के लिए  बाहर हो गए थे. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वो पूरे अभ्यास सत्र में अपने पैर को बर्फ से सेक रहें थे.

अभ्यास मैच भी नही खेले थे 

पहले वनडे से पहले शिखर धवन के बाद एक और खिलाड़ी हुआ बाहर, अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल 3

चेन्नई में बोर्ड XI के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में फिंच टीम का हिस्सा नही थे. हांलकि टीम के कोच लेहमैन ने उम्मीद जताई है कि वो पहले मैच के पहले फिट हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

वही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी कोच के अनुसार फिंच की चोट इतनी गंभीर नही हैं. हमे उम्मीद है कि वो फिट हो जाएँगे.

हेड कर सकते है शुरुआत 

पहले वनडे से पहले शिखर धवन के बाद एक और खिलाड़ी हुआ बाहर, अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल 4

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब पारी की शुरुआत के लिए ट्रेविस हेड और हिल्टन कार्टराइट है. उम्मीद की जा रही है हेड पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हेड का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय में अच्छा रहा हैं. वही आलराउंडर  हिल्टन कार्टराइट का प्रदर्शन अभ्यास मैच में    कुछ ख़ास नही रहा था. वो अभ्यास मैच डक पर आउट हो गए थे.

पहले वनडे से पहले शिखर धवन के बाद एक और खिलाड़ी हुआ बाहर, अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल 5

ऐसे में अगर हेड पारी की शुरुआत करने आते है ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी समस्या मध्यमक्रम के लिए होगी. ऐसे में मैक्सवेल को 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आना पड़ेगा. अब देखना दिलचस्प रहेगा कि फिंच की जगह कौन पारी की शुरुआत करता हैं .