क्रिस गेल ने बताया अपने आदर्श खिलाड़ी का नाम, कहा इन 2 की बदौलत ही आज बन सका हूँ विस्फोटक बल्लेबाज 1

वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल जो खुद दुनिया के कई खिलाड़ियों के आदर्श हैं वो खुद एक घरेलू क्रिकेटर को अपना आदर्श मानते हैं। आईपीएल के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल से पहले कुछ बाते बताई है।

गेल का बचपन

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल ने बताया अपने आदर्श खिलाड़ी का नाम, कहा इन 2 की बदौलत ही आज बन सका हूँ विस्फोटक बल्लेबाज 2

एक इंटरव्यू देते हुए क्रिस गेल ने कहा कि,

“वो अपने चारों ओर क्रिकेट को ही देखते हुए बड़े हुए हैं। मैंने बचपन से बड़े होने के दौरान अपने शहर में चारों तरफ क्रिकेट ही क्रिकेट देखा है। मैं ल्यूकस क्रिकेट क्लब के पास रहता था और वहां जाकर स्कोर बोर्ड चलाते हुए अपने बड़े भाई को खेलते हुए देखता था.”

बड़े भाई वेंक्लेव पैरिस से हुए थे प्रेरित

क्रिस गेल ने बताया अपने आदर्श खिलाड़ी का नाम, कहा इन 2 की बदौलत ही आज बन सका हूँ विस्फोटक बल्लेबाज 3

Advertisment
Advertisment

पिछले कई सीजनों से आरसीबी के लिए आईपीएल खेलने वाले क्रिस गेल ने बताया कि,

“उनके बड़े भाई वेंक्लेव पैरिस जमैका के लिए युवा स्तर पर क्रिकेट खेला करते थे। वहीं सीनियर कप में लुकास और केंसिंग्टन ऑफ-स्पिनर के रूप में खेलते थे.”

डेलारो मॉर्गन गेल के आदर्श

क्रिस गेल ने बताया अपने आदर्श खिलाड़ी का नाम, कहा इन 2 की बदौलत ही आज बन सका हूँ विस्फोटक बल्लेबाज 4

टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के मात्र 4 खिलाड़ियों में से एक कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल डेलारो मॉर्गन को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं।  जमैका के लिए घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले डेलारो मॉर्गन ने 1986 से 2000 के बीच 2,878 रन बनाए थे। गेल ने बताया कि मॉर्गन का खेल देखने के लिए वो स्कूल छोड़कर मैदान पहुंच जाते थे।

दो खिलाड़ियों की वजह से गेल बने खतरनाक

क्रिस गेल ने बताया अपने आदर्श खिलाड़ी का नाम, कहा इन 2 की बदौलत ही आज बन सका हूँ विस्फोटक बल्लेबाज 5

गेल ने बताया कि अपने बचपन के दिनों में वो इन्हीं दोनो खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा करते थे। हालांकि दुर्भाग्यवाश वो घरेलू क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक नहीं पहुंच पाए। उसके बाद जाहिर तौर पर आप जैसे-जैसे बड़े होते हैं वैसे वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखना शुरू कर देते हैं। गेल ने बताया कि क्रिकेट में उन्हें यहां तक पहुंचाने वाले वहीं घरेलू क्रिकेटर्स हैं। 

आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिस गेल ने बताया कि,

“उन्हें क्रिकेटर्स बनाने में उनके परिवार ने काफी प्रोत्साहित किया है। वो सभी क्रिकेटर हैं और इसी वजह से मैं आज यहां तक पहुंच पाया हूं.”