विराट कोहली ने गेंदबाजों को माना आरसीबी की लगातार हार का जिम्मेदार, अब गौतम गंभीर ने किया कटाक्ष 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में कप्तान के रूप में लगातार असफल हो रहे हैं। उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले 7 सीजन में सिर्फ एक बार फाइनल में पहुँच पाई है। इस सीजन अभी तक खेले 5 मैचों में 5 हार मिली है। इसी वजह से लगातार उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसपर गौतम गंभीर ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विराट की कप्तानी पर सवाल

विराट कोहली ने गेंदबाजों को माना आरसीबी की लगातार हार का जिम्मेदार, अब गौतम गंभीर ने किया कटाक्ष 2

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने कुछ समय पहले विराट कोहली पर सवाल खड़े किये थे। अब एक बार फिर गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी को आड़े हाथों लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में उन्होंने लिखा

“हालाँकि, बैंगलोर ने उनके कारण की मदद नहीं की। मैं पिछले साल की नीलामी से शुरू करूंगा जहां उन्होंने गड़बड़ की। वे मार्कस स्टोइनिस और नाथन कूल्टर नाइल के लिए क्यों गए अगर उन्हें पता था कि ये खिलाड़ी शुरू से उपलब्ध नहीं थे? चिन्नास्वामी जैसे छोटे स्थान पर, जहां विकेट सपाट है, मैं एक आउट-एंड-आउट तेज गेंदबाज के साथ गया होता। विराट कोहली बल्लेबाजी के मास्टर है लेकिन कप्तानि में एक चेले हैं। उसके पास सीखने के लिए काफी है। गेंदबाजों को दोष देने के बजाय उन्हें खुद को दोषी मानना चाहिए।”

गौतम गंभीर इस गेंदबाज से निराश

विराट कोहली ने गेंदबाजों को माना आरसीबी की लगातार हार का जिम्मेदार, अब गौतम गंभीर ने किया कटाक्ष 3

केकेआर के खिलाफ मैच के 19वें ओवर में टिम सऊदी ने 29 रन खर्च कर दिए। सऊदी इस समय टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में गिने जाते हैं। इसी वजह से उनके इस प्रदर्शन से गौतम गंभीर उनसे काफी निराश हैं। उन्होंने आगे लिखा

“टिम साउदी ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे मैं भी बहुत निराश था। अपने सभी अनुभव के साथ वह अपनी योजनाओं में बदलाव करते रहे। यही कारण है कि विराट को साउथी के पास में होना चाहिए था कि वह उसे रसेल के लिए उसकी योजनाओं की याद दिलाते रहना चाहिए था। मुझे क्रिस गेल के खिलाफ याद है। मैं हमेशा अपने गेंदबाजों से कहता था कि हिट होने की चिंता मत करो, लेकिन जो भी हो, योजना को मत बदलो!”

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।

Advertisment
Advertisment