हार्दिक पांड्या: इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक कुल 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन अब तक किसी टीम ने किया है तो वो कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने किया है. गुजरात टाइटंस एक नई टीम है और साल 2022 से आईपीएल खेल रही है और अपने पहले साल ही इस टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी भी अपने नाम कर लिया था और इस साल भी अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ताजुब की बात तो ये है कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के बजाय मुंबई इंडियंस की तारीफ कर दी है.
मुंबई इंडियंस मेरा पहला प्यार है- हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइंटस ने इस साल आईपीएल में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले है जिसमें से 6 मुकाबले में जीत हासिल करते हुए 12 अंको के साथ अंक तालिक में सबसे उपर अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो MI आईपीएल की सबसे सफल टीम है लेकिन इस साल आईपीएल में मुंबई ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. मुंबई इस साल 9 में से 5 मुकाबले जीत कर 10 अंको के साथ अंक तालिका में 6 वे नंबर पर मौजूद है. वहीं हाल ही में हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की तारीफ करते हुए कहा, “मुंबई इंडियंस मेरे लिए एक स्पेशल टीम रही है. मुंबई मेरे पहले प्यार की तरह है”.
Hardik Pandya said – "Mumbai Indians has been a special team for me. Mumbai Indians has been like my first love". (To Jio Cinema)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 5, 2023
हार्दिक ने मुंबई इंडियंस से की थी अपने करियर की शुरुआत
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2015 में मुंबई इंडियंस से की थी और 7 सालों तक टीम में लगातार खेला था. हालांकि, साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने उनको ऑक्शन के दौरान खरीद कर अपने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी. वहीं आईपीएल में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक 115 मुकाबले खेले है जिसमें 143 के स्ट्राइक रेट से 2176 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 115 मैचो के 77 इनिंग में 8.66 की इकॉनमी से 52 विकेट अपने नाम किया है.