शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका, आंकड़े हैं सबूत 1

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गयें हैं. अब उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिला है.

शिखर धवन की जगह इस खिलाड़ी को नहीं पंत को मिला मौका

शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका, आंकड़े हैं सबूत 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए बुधवार को एक बुरी खबर आई जब पता चला की सलामी बल्लेबाज और शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन अगुंठे में लगे चोट के कारण टीम से बाहर हो गये. इस विश्व कप में शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी जड़ा था. इसी मैच में उन्हें पैट कमिंस के गेंद पर चोट लगी थी.

जिसके कारण ही वो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायें थे. अब भारतीय टीम ने धवन की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया.

हालाँकि उन्होंने अनुभवी और नंबर 4 के प्रमुख दावेदार अंबाती रायडू को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया. अंबाती रायडू पिछले विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे.

अंबाती रायडू के पास भी है शिखर धवन जैसा अनुभव

शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका, आंकड़े हैं सबूत 3

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 2013 में पर्दापण किया था. उसके बाद से अंबाती रायडू ने एकदिवसीय करियर में 55 मैच खेले जिसमें 47.06 की शानदार औसत के साथ 1694 रन बनाए. जिसमें 10 अर्द्धशतक और 3 शतक शामिल है. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी लगभग 80 का है. रायडू नंबर 4 पर बल्लेबाजी के साथ सलामी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने सलामी बल्लेबाजी की थी और रन भी बनाए थे. ये खिलाड़ी जरुरत पड़ने पर टीम के लिए विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकता है.

ये खिलाड़ी शिखर धवन की तरह अच्छा फील्डर भी माना जाता है. इस खिलाड़ी ने पिछले 1 साल में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कई अच्छी पारियां खेली हैं.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ऋषभ पंत

शिखर धवन

धवन की जगह टीम में शामिल हुए दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एकदिवसीय करियर बहुत छोटा रहा है. इस खिलाड़ी ने अब तक भारतीय टीम के लिए मात्र 5 मैच खेले हैं, जिसमें 130.99 की स्ट्राइक रेट और मात्र 23.25 की औसत से 93 रन ही बनाए है. ये खिलाड़ी उतना अच्छा फील्डर नहीं माना जाता है.

विकेटकीपर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी के मौजूद रहने के कारण इस खिलाड़ी को बतौर विकेटकीपर मौका मिलना मुश्किल नजर आता है. अंबाती रायडू की तरह इस खिलाड़ी के पास अनुभव नहीं है. इसलिए अंबाती रायडू की जगह विश्व कप जैसे टूनामेंट में पंत को मौका मिलना एक चौकाने वाला फैसला माना जा रहा है.