दुनिया का सबसे अजीबोगरीब नाम वाला खिलाड़ी, आज तक कोई नहीं ले पाया सही नाम, सचिन को 1 रन पर किया था आउट 1

क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका नाम तो नही हो पाया पर वह अपने समय के शानदार खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे ही एक जिंबाब्वे के गेंदबाज हैं. प्लमट्री में आज की ही दिन जन्मे इस 41 वर्षीय गेंदबाज का अन्तर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा बड़ा तो नही रहा मगर क्रिकेट करियर में उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया जिसमें से एक दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि हम सिर्फ उस गेंदबाज के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन उसका नाम नही बता रहे. दरसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम ही कुछ ऐसा है कि जुबां लड़खड़ा जाए. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की जानकारी के मुताबिक दुनिया के सबसे कठिन नामों वाले खिलाड़ियों में जिंबाब्वे के इस खिलाड़ी का नाम शीर्ष पर है.

Advertisment
Advertisment

ये है वो अजीब नाम वाले गेंदबाज 

दुनिया का सबसे अजीबोगरीब नाम वाला खिलाड़ी, आज तक कोई नहीं ले पाया सही नाम, सचिन को 1 रन पर किया था आउट 2

जिंबाब्वे के जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं उनका नाम ‘Mpumelelo Mbangwa’ अब इस अटपटे नाम को लेना हर किसी के बस की बात तो है नही ऐसे में इन्हें  ‘पॉमी’ के नाम से जानने लगे.

पाकिस्तान के खिलाफ 1996 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पॉमी ने वनडे से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. वनडे में उनके नाम सिर्फ 11 विकेट ही दर्ज हैं. वहीं टेस्ट में पॉमी ने 5 मैचों में 32 विकेट लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को आउट कर चर्चा में आ गए थे

दुनिया का सबसे अजीबोगरीब नाम वाला खिलाड़ी, आज तक कोई नहीं ले पाया सही नाम, सचिन को 1 रन पर किया था आउट 3

1988 में खेले गए एक मैच में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया का स्कोर अभी 8 रन ही हुआ था कि पॉमी ने एक रन के निजी स्कोर पर सचिन को आउट कर दिया.

खास बात ये है कि सचिन तेंदुलकर उस समय अपने करियर के शीर्ष पर थे. सचिन के आउट होते ही वीवीएस लक्ष्मण क्रीज पर आए. लक्ष्मण का यह वनडे डेब्यू मैच था.

लक्ष्मण ने अभी पॉमी की दो गेंदें ही खेली थीं कि तीसरी गेंद पर वह एलबीडबल्यू आउट हो गए. इसका मतलब पॉमी ने एक ही ओवर में सचिन और लक्ष्मण दोनों के विकेट ले लिए थे.

ऐसा करते ही वह बस एक दिन में ही स्टार बन गए थे. मगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और उनका अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर सिर्फ 6 साल का ही रहा.