भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को उनके घातक बल्लेबाजी के लिये जाना जाता है, एक बार सहवाग जिस गेंदबाज की अच्छे से खबर ले लेते थे, वो अपनी लाइन लेंथ भूल ही जाता था, सहवाग के नाम क्रिकेट के हर फार्मेट में तेजी से रन स्कोर करने का रिकार्ड दर्ज है, सहवाग ने कभी भी स्कूल और किताबो से प्यार नहीं किया, उनका पहला प्यार था क्रिकेट, और इसी लिये सहवाग आज विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो में से एक मने जाते है.

सहवाग का बल्ला जब भी चला विरोधी टीम के गेंदबाजो ने दिन में ही तारे गिने, ऐसे ही सहवाग के बारे में हम कुछ रोमांचक और अज्ञात तथ्य प्रदर्शित कर रहे है, जो आप में से शायद ही कुछ लोगो को पता होगा.

Advertisment
Advertisment

यहाँ सहवाग के बारे में टॉप-11 रोमांचक तथ्य प्रदर्शित किये गये है:

1.सहवाग ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से नहीं, बल्कि एक फार्मेसी व्यपार के माध्यम से किया था.

2.वीरेंद्र सहवाग को वीरू, नजफगढ़ तेंदुलकर और मुल्तान के सुल्तान के उपनामों से जाना जाता है.

3.क्रिकेट के अलावा वीरू टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और बैडमिंटन के भी अच्छे खिलाड़ी है.

Advertisment
Advertisment

4.सहवाग ने 1998 में पेप्सी कप के दौरान मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी.

5.सहवाग म्यूजिक के काफी शौकिन है, उनके फेवरेट गायक किशोर कुमार , मोहम्मद रफी , लता मंगेशकर , आशा भोसले , अलका याग्निक औरकुमार शानू है.
6.सहवाग भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना “आइडियल” मानते है.

7.सहवाग,मैक्ग्रा,फ्लेमिंग,और शोएब अख्तर की गेंद को बहुत ही आसानी से खेलते थे, ये तीनो उनके सबसे पसंदीदा गेंदबाज रहे है.

8.फिरोज साह कोटला सहवाग का सबसे लकी क्रिकेट स्टेडियम रहा है, यहाँ सहवाग ने सबसे अधिक रन बनाये है.

9.सहवाग के नाम सबसे तेजी से तिहरा शतक लगाने का रिकार्ड दर्ज है, सहवाग ने मात्र 278 गेंदों में 300 रनों की शानदार पारी खेली थी.

10.वीरेंद्र सहवाग वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले एक मात्र भारतीय बल्लेबाज है, सहवाग के नाम 60 गेंदों में शतक लगाने का रिकार्ड दर्ज है.

11.टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज है.