चैंपियंस ट्राफी जीतना पाकिस्तान के लिए ही बना मुसीबत, पुरस्कार राशि वितरण में आपस में ही भिड़े दिग्गज 1
©Associated Press

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम उल हक़ को एक करोड़ को पुरस्कार राशि पर सवाल उठने लगे हैं.

चैंपियंस ट्राफी जीत के जश्न में समारोह

Advertisment
Advertisment
चैंपियंस ट्राफी जीतना पाकिस्तान के लिए ही बना मुसीबत, पुरस्कार राशि वितरण में आपस में ही भिड़े दिग्गज 2
PC: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के फाइनल में भारत को हराकर ख़िताब जीतने के जश्न में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने मंगलवार को इस्लामाबाद में खिलाडियों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया.

इस सम्मान समारोह में ही चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम उल हक़ को एक करोड़ की पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया गया था. इंज़माम के आलावा अन्य चयनकर्ताओं तौसीफ अहमद, वसीम हैदर और वजाहतुल्लाह वस्ती को 10-10 लाख रुपये दिए गए.

इंज़माम उल हक़ को दिए गए ईनाम पर उठे सवाल

चैंपियंस ट्राफी जीतना पाकिस्तान के लिए ही बना मुसीबत, पुरस्कार राशि वितरण में आपस में ही भिड़े दिग्गज 3
PC: Google

इंजमाम को एक करोड़ की मोटी ईनाम राशि दिए जाने के बाद पूर्व चयनकर्ता प्रमुख इक़बाल कासिम ने सवाल उठाये हैं.

Advertisment
Advertisment

इक़बाल कासिम ने कहा, “चयनकर्ता प्रमुख को इतनी बड़ी धनराशि देने का कोई मतलब नहीं बनता. प्रमुख कोच और अन्य कोचिंग स्टाफ में से प्रत्येक को चैंपियंस ट्राफी जीतने पर 50 लाख रुपये दिए गए, फिर अन्य चयनकर्ताओं को पैसा देने में इतना भेदभाव क्यों किया गया?”

चैंपियंस ट्राफी जीतने के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाडियों को 1-1 करोड़ जबकि कोचिंग स्टाफ़ के सदस्यों को 50-50 लाख रूपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया गया था. यही कारण है कि इंजमाम उल हक़ को इतनी मोटी ईनाम राशि देने पर सवाल उठाये जा रहे हैं.

मोहसिन खान ने भी उठाये सवाल

चैंपियंस ट्राफी जीतना पाकिस्तान के लिए ही बना मुसीबत, पुरस्कार राशि वितरण में आपस में ही भिड़े दिग्गज 4
PC : Google

पूर्व चयनकर्ता प्रमुख और पूर्व कोच मोहसिन खान का कहना है, कि जो खिलाड़ी टीम के साथ इंग्लैंड में गया तक नहीं उस खिलाड़ी को इतनी बड़ी ईनाम राशि देने का कोई मतलब नहीं बनता हैं.

मोहसिन खान ने कहा, “जिस प्रमुख कोच ने इग्लैंड में अहम भूमिका निभाई, उसे 50 लाख रुपये ही दिए गए जबकि इंग्लैंड का दौरा न करने वाले चयनकर्ता प्रमुख को उनसे दोगुनी ईनाम राशि दी गई.  इससे पहले कब टीम के अच्छे प्रदर्शन पर चयनकर्ता प्रमुख को पुरस्कृत किया गया? यही ईनाम धनराशि खेल के विकास में लगाई जा सकती थी.”

ईनाम राशि में किया गया बदलाव?

चैंपियंस ट्राफी जीतना पाकिस्तान के लिए ही बना मुसीबत, पुरस्कार राशि वितरण में आपस में ही भिड़े दिग्गज 5
PC: Google

एक दिलचस्प बात यह है कि पीसीबी के सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि लाहौर में एक प्रभावशाली व्यक्ति इंजमाम के करीब है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पाकिस्तानी टीम के कुछ अधिकारियों को दी गई राशि को कम करके चयनकर्ताओं को दी गई हैं.

सूत्र ने बताया, “शुरुआत में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा अधिसूचना ने कहा था कि प्रत्येक खिलाड़ियों को 10 मिलियन और मुख्य कोच और प्रत्येक कोचिंग स्टाफ मीडिया प्रबंधक, सामाजिक मीडिया मैनेजर, फ़िजियो, मैसिजर आदि को 5 मिलियन मिलेगा, लेकिन बाद में यह तय किया गया कि इसी राशि का उपयोग चयनकर्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए किया जाएगा.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.