विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम चुनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर चुटकी लेते दिखाई दिए इंजमाम उल हक 1

आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए टीमों की घोषणा का दौर जारी है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत के बाद पाकिस्तान ने कल टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यी टीम घोषित कर दी। इस मैच की कमान चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद को मिली है। पाकिस्तान की टीम चयन में चयनकर्ताओं में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं।

मोहम्मद आमिर को जगह नहीं

विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम चुनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर चुटकी लेते दिखाई दिए इंजमाम उल हक 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद आमिर को टीम में जगह नहीं मिली है। आमिर ने उस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन को पवेलियन भेजा था। हालाँकि, उसके बाद उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट आई।

उस मैच के बारे करीब 100 ओवर की गेंदबाजी में आमिर को सिर्फ 5 विकेट मिले। इसी वजह से एशिया कप के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप भी किया गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाले आबिद अली को भी टीम में जगह मिली है।

टीम को बोले इंजमाम उल हक

विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम चुनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर चुटकी लेते दिखाई दिए इंजमाम उल हक 3

पाकिस्तान टीम के मुख चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम पर बयान दिया है। उनके अनुसार चयनकर्ताओं ने टीम का चयन किया है जो थ्री डाइमेंशनल है। पाकिस्तानी पत्रकार साज सदीक के अनुसार इंजमाम उल हक ने टीम चयन के बाद कहा

Advertisment
Advertisment

“हमने एक थ्री डाइमेंशनल टीम का चयन किया है। जो कप्तान को मैच के दिन जो भी गेम प्लान चुनता है उसके पास सभी तरह के विकल्प रहेंगे। हमारे पास अनुभवी बल्लेबाज हैं, इसके साथ ही ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए कई प्रकार की विविधता भी है।

इस प्रकार है पाकिस्तान टीम:

फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, आबिद अली, बाबर आज़म, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद हसन, हारिस सोहेल

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।