इंजमाम उल हक ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया सबसे बड़ा मैच विनर 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी टीम इंडिया के फैन हो गए हैं. इंजमाम ने भारत की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जबरदस्त बताया. साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़े मैच का प्लेयर बताया है. इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड की जमीन पर पहली टी20 सीरीज जीती. विराट कोहली के नेतृत्व में खासा जुनून दिखाया. पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने तीन कारणों से भारत को जबरदस्त टीम बताया.

विराट कोहली तथा रोहित शर्मा को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

इंजमाम उल हक ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया सबसे बड़ा मैच विनर 2

Advertisment
Advertisment

उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, ”उनके पास दो मैच विनर खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली, लेकिन आप सिर्फ दो खिलाड़ियों से ही मैच नहीं जीत सकते. इसके बाद टीम इंडिया के पास केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं. दोनों बड़े खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भी इस भारतीय  टीम में जीतने की क्षमता है.”

इंजमाम उल हक़ ने बुमराह को बताया नंबर एक गेंदबाज

इंजमाम उल हक ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया सबसे बड़ा मैच विनर 3

इंजमाम ने आगे कहा, ”जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारत की गेंदबाजी बहुत घातक साबित हो रही है. जिस तरह की गेंदबाजी बुमराह कर रहे हैं, उससे अन्य गेंदबाजों को लाभ मिलता है. वन दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं. शमी भी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. भारतीय स्पिनर भी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं.”

देखें विडियो

मोहम्मद शमी ने मोड़ा मैच

इंजमाम उल हक ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया सबसे बड़ा मैच विनर 4

Advertisment
Advertisment

दरअसल हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 में जब केन विलिययमसन 95 रन बनाकर खेल रहे थे तो कोई नहीं सोच सकता था कि मैच सुपर ओवर तक जाएगा. लेकिन मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया. दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में 179 रन बनाए. सुपर ओवर में केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने 17 रन बनाए.

सुपर ओवर में जीता भारत

इंजमाम उल हक ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया सबसे बड़ा मैच विनर 5

पहली पारी में 65 रन बनाने के बाद जब रोहित शर्मा सुपर ओवर में 18 रन बनाने के लिए मैदान में उतारे तो मैच भारतीय टीम से बहुत दूर लग रहा था. पहली 4 गेंदों में भारतीय टीम ने मात्र 8 रन बनाये थे. भारत को जीतने के लिए आखरी 2 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा थे. उन्होंने टिम साउदी की आखरी दो गेंदों में दो छक्के मार कर भारत को अविश्वसनीय जीत दिला दी.