मैच फिक्सिंग आरोप में फंसे सलमान बट के बारे में सवाल करने पर इंजमाम ने किया पत्रकार को ट्रोल 1

पाकिस्तान राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष इंजमाम उल हक़ ने शुक्रवार को सलमान बट की राष्ट्रीय टीम में वापसी के सवाल को लेकर पत्रकार को ट्रोल कर दिया.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चयन समिति के अध्यक्ष इंजमाम शुक्रवार को लाहौर खेल पत्रकार संघ के एक कार्यक्रम पहुँचे, जहाँ उनसे सलमान बट की वापसी के विषय में सवाल किया गया. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सीरीज के हीरो युजवेंद्र चहल को यह क्या कह डाला

Advertisment
Advertisment

पत्रकार ने इंजमाम से पूछा कि सलमान ने घरेलु स्तर बेहद शानदार प्रदर्शन किया और चयन के योग्य हैं. साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान भी सलमान बट के चयन को हरी झंडी दे चूके हैं.

पत्रकार के सभी सवाल ध्यान से सुनने के बाद इंजमाम ने डरावना चेहरा बनाकर कहा, “तुम सही हो, तुमने अपने सवाल में जवाब ख़ुद दे दिया हैं.”

हालाँकि इंजमाम ने बाद में हँसते हुए सलमान के चयन के बारे में ख़ुलकर बात किया. विडियो : बैंगलोर टी-20 में हुआ कुछ ऐसा जब कोहली रहे शांत लेकिन धोनी खो बैठे अपना आपा

इंजमाम ने कहा, “जब तुम 5 वर्षो तक क्रिकेट से दूर रहते हो, तब तुम्हे वापसी के लिए घरेलु क्रिकेट का पूरा सीजन खेलना होता हैं. इसका एक उदहारण ऑफ स्पिनर सईद अजमल हैं. मुझे लगता है अभी इस बारे में बात करना थोड़ी जल्दबाज़ी होगा. सलमान को राष्ट्रीय टीम में चयन से पहले कम से कम 6 महीने घरेलु क्रिकेट खेलना चाहिए.”

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल के चयन के सवाल का जवाब देते हुए इंजमाम ने कहा,

“यह समय था जब मोइन खान और रशीद लतीफ़ दोनों एक साथ टीम में खेलते थे. दोनों बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, लेकिन हम केवल एक को टीम में जगह दे सकते हैं. सरफ़राज़ इस समय बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है, कि घरेलु स्तर पर कामरान अकमल ने भी शानदार प्रदर्शन किया हैं, लेकिन दुर्भाग्य से राष्ट्रीय टीम में अभी उनके लिए जगह नहीं हैं.”  युवराज सिंह के भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद योगराज ने तोड़ी चुप्पी, धोनी पर लगाये गंभीर आरोप

आगे इंजमाम ने कहा, “एक समय था जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते थे और टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरुरत होती थी, जिसके कारण खिलाड़ी को तुरंत मौका मिल जाता था. हम यह कह सकते है कि खिलाड़ी के करियर के लिए लक भी बहुत जरूरी  है”.         

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.