IPL10: ऑटो चालक के बेटे ने दिला दिया सनराइजर्स हैदराबाद को प्ले ऑफ़ का टिकेट 1

कानपुर, 13 मई (आईएएनएस)| कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 69) और विजय शंकर (नाबाद 63) की शानदार पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 53वें मैच में शनिवार को गुजरात लांयस को आठ विकेट से हरा दिया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदरबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे हैदराबाद ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विराट, सचिन या धोनी नहीं बल्कि यह है वो भारतीय खिलाड़ी जो कभी नहीं हुआ शून्य पर आउट, यहाँ देखें पूरी सूचि

Advertisment
Advertisment

हैदरबाद ने अपने दो विकेट 25 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन इसके बाद वार्नर और शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों का साझेदी कर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले, ईशान किशन (61) और ड्वायन स्मिथ (54) से मिली शानदार शुरुआत का फायदा गुजरात के शेष बल्लेबाज नहीं उठा सके और बड़े स्कोर पर जाती दिख रही गुजरात 19.2 ओवरों में 154 रनों पर ही ढेर हो गई। PHOTOS : खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस खास शख्स के साथ बिताया वक़्त