आईपीएल 10: किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स ये रहे मैच के 5 निर्णायक क्षण 1

आईपीएल 10 के 49वें मुक़ाबले में किंग्स XI पंजाब ने कोलकाता नाईट राइडर्स को मोहाली के मैदान पर एक बेहद रोमांचक और महत्वपूर्ण मैच में 15 रनों से हरा दिया हैं. इस जीत के बाद पंजाब अब भी प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं.

मैच में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पंजाब ने साहा के 38 और मैक्सवेल के 44 रनों की मदद से 168 रनों का लक्ष्य दिया.  घरेलू मैदान पर बिना स्टार खिलाड़ी के मुश्किलों में फंसी किंग्स इलेवन पंजाब

Advertisment
Advertisment

जवाब में, एक बार क्रिस लीन का बल्ला जमके बरसा, हालाँकि अंत में मोहित शर्मा और तेवतिया के शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब ने मैच जीता. लीन ने मैच में 83 की पारी खेली.

किंग्स XI पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स मैच के 5 निर्णायक क्षण:-

1) केकेआर को मिली शुरुआती सफलता

Related image

Advertisment
Advertisment

कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाज शुरुआत में पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल और मनन वोहरा को जल्दी आउट करने में कामयाब रहे. मैच में स्पिनर नरेन ने कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. वोहरा 25 की पारी खेलकर नरेन की गेंदबाज़ पर आउट हुए जबकि गुप्टिल 16 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेलकर उमेश यादव का शिकार बने. पॉवरप्ले के अंत तक पंजाब का 45/2 रहा.  अनिल कुंबले के खिलाफ उतरे उमेश यादव, BBCI से किया नये कोच की मांग, वजह काफी दिलचस्प

2) कोलकाता का रनगति पर नियंत्रण

Image result for woks kkr

मैच में कोलकाता के स्पिनर कुलदीप यादव महंगे साबित हुए, हालांकि उन्होंने पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट लिये, जबकि क्रिस वोक्स मैच ने शॉन मार्श और स्वप्निल सिंह कप पवेलियन भेजा. लगातार विकेट हासिल करने के कारण केकेआर की टीम स्कोरिंग(रनगति) दर पर नियंत्रण बनाए रखने में कामयाब रही.

3) साहा-मैक्सवेल की साझेदारी

Image result for saha and maxwell together kxip ipl

पंजाब को शुरूआती झटके लगने के बाद पंजाब के कप्तान ग्लेंन मैक्सवेल और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने पारी संभाला. मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर 4 छक्को की मदद 44 रन बनाये, जबकि साहा ने 33 गेंदों पर 38 रनों की अहम पारी खेली, जिसकी मदद से किंग्स XI पंजाब की टीम 167 रनों तक पहुच सकी.  रोमांचक जीत के बाद बेन स्टोक्स ने कप्तान स्टीव स्मिथ या धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया जादूगर

पारी के अंत में आल-राउंडर राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों पर 3 चौको की मदद से नाबाद 15 रनों की अहम पारी खेली.

4)  क्रिस लीन शो

आईपीएल 10: किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स ये रहे मैच के 5 निर्णायक क्षण 2

आरसीबी के विरुद्ध कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में 106 रन जोड़ थे. किंग्स XI पंजाब के विरुद्ध भी दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कुछ इसी तरह की शुरुआत किया. सुनील नरेन ने 10 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 18 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुए. हालाँकि इसके बाद भी क्रिस लीन के अपनी आक्रामक शेली में कोई बदलाव नहीं किया.

तूफ़ानी सलामी बल्लेबाज़ ने 168 रनों के लक्ष्य के जवाब में 52 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्को की मदद से 84 रन बनाये, इस दौरान लीन की स्ट्राइक रेट 161.53 की रही. आईपीएल 10 की चौथी पारी में लीन का यह तीसरा अर्द्धशतक हैं.

5) तेवतीया-मोहित ने केकेआर के बल्लेबाज़ पर बनाया दवाब

आईपीएल 10: किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स ये रहे मैच के 5 निर्णायक क्षण 3

कोलकाता नाईट राइडर्स के मजबूत बल्लेबाज़ी को बेबस करने का श्रेय राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा को जाता हैं. तेवतिया ने अपने स्पेल के दौरान महज 18 रन देकर गौतम गंभीर के रॉबिन उथप्पा के अहम विकेट हासिल किये. पंजाब की शानदार जीत के बाद कुछ इस अंदाज़ में जश्न मनाती हुई नज़र आई टीम की को-ऑनर प्रीटी ज़िंटा

मोहित शर्मा ने कोलकाता नाईट राइडर्स के दौरान शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शनी पेश किया. मोहित ने पारी के शुरुआत में आक्रामक पारी खेल रहे नरेन को बोल्ड किया, उसके बाद अंतिम ओवरों में यूसुफ़ पठान का अहम विकेट लेकर कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत की उम्मीद को खत्म कर दिया. मोहित ने अपने 3 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान केवल 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.