IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 1

इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार लोगों के दिनों पर चढ़ चुका है। अब आईपीएल के ग्यारवें सीजन की शुरूआत होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सभी क्रिकेट फैंस पूरी तरह से आईपीएल के रंग में रंग चुके हैं। इस आईपीएल सीजन का आगाज 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होना है।

IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 2

Advertisment
Advertisment

पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने किया था खिताब पर कब्जा

आईपीएल का ग्यारवां सीजन तो शुरू होने वाला हैं लेकिन आज हम आपको थोड़ा सा पीछे ले जाते हैं यानि आईपीएल के दसवें सीजन की ओर… आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस की टीम ने फाइनल मैच में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 3

पॉइंट टेबल में टीमों का रहा इस तरह का सफर

Advertisment
Advertisment

अब हम बात करते हैं पिछले सीजन की अंकतालिका पर कि आखिर कौनसी टीम ने ग्रुप मैचों के बाद किस तरह से अपने सफर को अंजाम दिया था।

IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 4

मुंबई इंडियंस ने किया पॉइंट टेबल टॉप

इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन में अंकतालिका में सभी टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला था। आईपीएल के आखिरी दौर तक भी प्ले ऑफ के लिए एक भी टीम का नाम तय नहीं था। आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने पॉइन्ट टेबल को टॉप किया था।

IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 5

मुंबई ने पहला तो पुणे ने हासिल किया दूसरा स्थान

मुंबई इंडियंस की टीम ने तो प्ले ऑफ के लिए जगह सबसे पहले और बिना किसी रूकावट के बना ली। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने 14 मैचों में 10 मैच में जीत हासिल की तो वहीं 4 मैच हारे और 20 अंको के साथ शीर्ष पर रही। दूसरे नंबर की टीम के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला और आखिरकार राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम ने अपने 14 मैच में 9 मैच जीते और पांच मैच हारकर 18 अंक हासिल किए।

IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 6

केकेआर और सनराईजर्स की टीम ने भी बनायी थी प्ले ऑफ में जगह

इसके अलावा प्ले ऑफ के लिए बाकी दो टीमों में कोलकाता नाईट राईडर्स और सनराईजर्स हैदराबाद की टीम रही। सनराईजर्स ने जहां 14 मैचों में 8 जीत 5 हार और एक मैच बिना परिणाम के चलते 17 अंक हासिल किए, तो वहीं केकेआर ने अपने 14 मैचों में 8 जीत और 6 हार के साथ 16 अंक हासिल किए। ये दोनों टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर रही।

IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 7

किंग्स इलेवन पंजाब ने की चौथे स्थान के लिए कुछ लड़ाई

इसके बाद जो टीमें पिछले आईपीएल में क्वालिफाई नहीं कर पायी उन टीमों में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 14 मैच में 7 जीत 7 हार के साथ 14 अंक लेकर पांचवें पायदान पर रही, तो दिल्ली डेयर डेविल्स ने अपने 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के बाद 12 अंक अर्जित कर छठे स्थान पर अपना सफर खत्म किया। इनके साथ ही गुजराज लॉयंस सातवें और आरसीबी अंतिम स्थान पर रही।

IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 8

आरसीबी की टीम रही सबसे पेंदे पर

जहां गुजरात लॉयंस ने अपने 14 मैचों में 10 हारे तो चार मैच जीते और 8 अंक हासिल किए। तो वहीं सितारों से लेस आरसीबी की टीम के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा। आरसीबी ने अपने 14 मैचों में 11 मैच गंवाए और 3 में जीत हासिल की तो वहीं एक मैच बारिश से धुल गया और महज 7 अंक ले सकी।

IPL 2018: आईपीएल 2017 में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होने के बाद भी नीचे से पहले स्थान पर रही यह आईपीएल टीम 9

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।