IPL 2022- आईपीएल के इस सीजन में अवार्ड्स लिस्ट, जाने किसे मिला कौनसा पुरस्कार 1

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी केशरिच टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का रोमांच खत्म हो गया है। आईपीएल के इस सीजन में जबरदस्त मुकाबलों के बीच रविवार को खिताबी जंग हुई जहां गुजरात टाइटंस ने बाजी मारते हुए राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

आईपीएल 2022 टूर्नामेंट की अवार्ड्स लिस्ट

आईपीएल के इस सीजन में एक से एक प्रदर्शन देखने को मिले। कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खास प्रभावित किया। टूर्नामेंट में छाए रहे खिलाड़ियों पर अवार्ड्स की भी बारिश हुई। आईपीएल के इस सीजन में अलग-अलग रोल में सबसे हिट साबित हुए खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- आईपीएल के इस सीजन में अवार्ड्स लिस्ट, जाने किसे मिला कौनसा पुरस्कार 2

फाइनल मैच के बाद टूर्नामेंट के मद्देनजर कई अवार्ड्स बांटे गए। तो आईए जानते है, किन-किन खिलाड़ियों को कौन-कौन से अवार्ड्स से नवाजा गया।

फेयर प्ले ऑफ द सीजन- राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल मैच में कामयाब तो नहीं हो सकी, लेकिन इस पूरे सीजन में उनकी खेल भावना काफी शानदार रही। राजस्थान रॉयल्स ने 17 मैच में 170 अंकों के साथ फेयर प्ले ऑफ द सीजन रही।

Advertisment
Advertisment

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- उमरान मलिक

आईपीएल के इस सीजन में एक से एक युवा सितारें देखने को मिले। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान मलिक ने खास प्रभावित किया। उमरान मलिक ने इस सीजन खेले 14 मैचों में 22 विकेट झटके। उन्हें सीजन का इमर्जिंग प्लेयर चुना गया।

अरामको ऑरेंज कैप होल्डर- जोस बटलर

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर पूरी तरह से छाए रहे। जोस बटलर ने इस सीजन में खेले 17 मैचों में सबसे ज्यादा 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर रहे।

IPL 2022- आईपीएल के इस सीजन में अवार्ड्स लिस्ट, जाने किसे मिला कौनसा पुरस्कार 3

अरामको पर्पल कैप होल्डर- युजवेन्द्र चहल

राजस्थान रॉयल्स की टीम विजेता नहीं बन सकी, लेकिन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी राजस्थान के ही रहे। स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 मैच में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया।

IPL 2022- आईपीएल के इस सीजन में अवार्ड्स लिस्ट, जाने किसे मिला कौनसा पुरस्कार 4

पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक

आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का खास रूप देखा गया। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में खेले 16 मैचों में 183.33 की की स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए। उन्हें पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुना गया।

क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान के जोस बटलर ने पावर प्ले में अपने पावर का खेल दिखाया। उन्होंने इस सीजन में क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द मैच के 5 पुरस्कार जीते और वो आखिर में टूर्नामेंट के भी क्रेड पावर प्लेयर चुने गए।

ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ द सीजन- जोस बटलर

आईपीएल के इस सीजन में जोस बटलर का जलवा रहा। जोस बटलर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए मैच बदलने वाला काम खूब किया। वो ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ द सीजन रहे।

IPL 2022- आईपीएल के इस सीजन में अवार्ड्स लिस्ट, जाने किसे मिला कौनसा पुरस्कार 5

स्विगी इंस्टामार्ट फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन- लॉकी फर्ग्यूसन

आईपीएल के इस सीजन में उमरान मलिक ने गेंदबाजी में रफ्तार का जबरदस्त नमूना पेश किया। उमरान मलिक ने सबसे तेज 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी, जो फाइल से पहले सबसे तेज रही। लेकिन फाइनल मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने 157.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर स्विगी इंस्टामार्ट फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन का अवार्ड ले उड़े।

IPL 2022- आईपीएल के इस सीजन में अवार्ड्स लिस्ट, जाने किसे मिला कौनसा पुरस्कार 6

अपस्टोक्स मोस्ट वेल्यूएबल एसेट ऑफ द सीजन- जोस बटलर

जोस बटलर ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी मौजूदगी से खास प्रभाव डाला। वो इस टूर्नामेंट में बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी साबित हुए। जो लगातार गेम चेंजर का रोल निभाते रहे। आखिर में सबसे ज्यादा अंकों के साथ बटलर अपस्टोक्स मोस्ट वेल्यूएबल एसेट ऑफ द सीजन रहे।

IPL 2022- आईपीएल के इस सीजन में अवार्ड्स लिस्ट, जाने किसे मिला कौनसा पुरस्कार 7

अनएकेडमी लेट्स क्रेक इट सिक्सेज ऑफ द सीजन- जोस बटलर

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की बल्लेबाजी में ना जबरदस्त धमाका देखा गया। उन्होंने इस सीजन में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने इस सीजन 17 मैचों में 45 छक्के लगाए। वो अनएकेडमी लेट्स क्रेक इट सिक्सेज ऑफ द सीजन चुने गए।

रूपे ऑन द गो फोर ऑफ द सीजन- जोस बटलर

जोस बटलर ने इस सीजन खूब चौके जड़े। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही इस पूरे सीजन के 17 मैचों की 17  पारियों में 83 चौके लगाए। वो इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने के साथ ही रूपे ऑन द गो फोर ऑफ द सीजन रहे।

नोट- सभी अवार्ड्स के साथ 10 लाख रुपये का चैक, केवल पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को टाटा पंच एसयूवी कार का पुरस्कार