इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 1

आईपीएल का नौवा संस्करण आरम्भ हो चूका हैं, क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह सातवे आसमान पर हैं. जबसे आईपीएल का पहला संस्करण 2008 में हुआ है, तब से हर वर्ष लोगो में आईपीएल के प्रति उत्सुकता हर वर्ष बढती जा रही है.

इस लीग (आईपीएल) के सबसे प्रभावित करने वाली बात ये है,कि इस लीग के कारण विदेशी खिलाडियों को भारत अब अपना दूसरा घर जैसा लगने लगा हैं.
इस लीग में विदेशी खिलाडियों को मिलने वाला आदर, प्यार और सम्मान इस लीग को दूसरी सब लीग से बेहतर बना देता हैं.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में विदेशी खिलाडियों को सफतलता हुए हमने एक विदेशी खिलाडियों की टीम तैयार की हैं, जिसमे सिर्फ विदेशी खिलाड़ी ही है, इन खिलाडियों की सूचि पिछले हुए 8 संस्करण के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गयी हैं.

1) क्रिस गेल :
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 2

इस लीग से अगर किसी खिलाडी को अगर सबसे ज्यादा फायदा पंहुचा हैं, तो वो खिलाडी हैं क्रिस गेल. क्रिस गेल ने आईपीएल में खेलते हुए टी-ट्वेंटी रिकॉर्ड बुक अपने नाम से भर दिया. गेल ने आईपीएल में खेलने की शुरुआत कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से की मगर उन्हें सफलता रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर की टीम से खलेने से मिली. गेल के नाम एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैं, गेल ने 46.36 की औसत से 3199 रन बनाए जिसमे आईपीएल में बनाए गए 5 शतक भी शामिल हैं.

2) ब्रेडन मैकुलम :
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 3

इस टीम में मैकुलम एक विकेटकीपर के रूप में हैं, मैकुलम ने आईपीएल की शुरुआत एक अद्भुत पारी से की, मैकुलम ने आईपीएल के पहले ही मैच में 158 रनों की नाबाद पारी खेलकर सनसनी फैला दी थी. आईपीएल के पहले 8 संस्करणों में मैकुलम ने कोलकाता नाईट राइडर्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. आईपीएल में इस वर्ष मैकुलम गुजरात लायंस टीम से सदस्य होगे. मैकुलम ने आईपीएल के 70 मैचों में 2050 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

3) माइक हसी:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 4

हसी आईपीएल में ज्यादा समय तक नहीं खेल पाए, मगर थोड़ी ही समय में हसी ने आईपीएल में जमकर रन बनाये. आईपीएल के छठे संस्करण में में हसी ने ऑरेंज कैप जीती. मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए हसी ने 38.76 की शानदार औसत से रन बनाये. हसी सलामी बल्लेबाज़ के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ से ज्यादा सफल रहे.

4) जैक कैलिस:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 5

वर्तमान में कोलकाता नाईट राइडर्स के कोच, कैलिस ने आईपीएल में एक खिलाडी के रूप में काफी आनंद लिया. यह एक सत्य है, कि आईपीएल में 2009 में शानदार प्रदर्शन के बाद कैलिस ने दक्षिण-अफ्रीका के लिए सिमित ओवेरों के क्रिकेट में वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया.
आईपीएल 98 मैचों में 2427 रन बनाने के साथ-साथ 65 विकेट भी झटके. आईपीएल के सर्वश्रेठ आल-राउंडर में कैलिस शामिल हैं.
5) एबी डीविलियर्स:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 6

आईपीएल के दौरान जब भी डी विलियर्स मैदान पर होते है क्रिकेट प्रेमी “एबीडी,एबीडी” का गुणगान करने लगते है, इस से ही यह पता चलता है, कि क्रिकेट प्रेमी एबीडी की बल्लेबाजी को आईपीएल में कितना पसंद करते हैं. एबीडी ने 104 आईपीएल मैचों में 144.73 की शानदार स्ट्राइक-रेट से 2500 रन बनाए हैं, एबीडी आरसीबी के लिए तुरूप के इक्के के रूप में खेलते हैं. एबीडी ने नाम आईपीएल मे 2 शतक भी हैं.

6) शेन वाटसन:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 7

शेन वाटसन आईपीएल इतिहास में पहले खिलाडी है, जिन्होंने ने आईपीएल में दो बार “मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट” अवार्ड जीता हैं. वाटसन अब आरसीबी के सदस्य हैं, मगर वाटसन को आईपीएल में सफलता राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मिली. आईपीएल के पहले संस्करण में “मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट” जीतने बाद वाटसन के अंतराष्टीय करियर का पुनर्जन्म हुआ था. वाटसन ने आईपीएल के 71 मैचों में 2372 रन बनाये और 61 विकेट हासिल भी किये.

7) ड्वेन ब्रावो:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 8

आईपीएल के पिछले कुछ संस्करणों में, ब्रावो अंतिम ओवरों के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ बनकर सामने आये हैं. ब्रावो आईपीएल इतिहास के पहले और एकलौते गेंदबाज़ हैं, जिसने आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप अपने नाम की हैं. ब्रावो ने 91 परियो में 105 विकेट हासिल किये हैं. गेंद के साथ आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ब्रावो टीम के एक अच्छे फिनिशर भी हैं.

8) शेन वार्न:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 9

वार्न इस टीम के कप्तान होगे, आईपीएल में वार्न राजस्थान रॉयल्स के सफल कप्तान रह चुके है, वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल का संस्करण जीता था. विदेशी खिलाडियों में कुछ ही ऐसे स्पिन गेंदबाज़ हैं, जो आईपीएल में सफल गेंदबाज़ हैं उनमे से एक वार्न हैं. बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार कप्तानी के कारण वार्न इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.

9) डेल स्टेन:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 10

पिछले कुछ वर्षों में स्टेन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, अगर स्टेन के आईपीएल के सभी संस्करणों के आंकड़ो पर नज़र डाले तो, स्टेन ने 89 मैचों में 92 विकेट हासिल किए हैं, जिस दौरान उनका इकोनॉमी दर 6.71 रहा हैं. स्टेन मैदान में अपने खेल को काफी एन्जॉय करते हैं. आईपीएल के नौवे संस्करण में उम्मीद है, स्टेन अपने सर्वोच्च प्रदर्शन के साथ वापसी करेगे.

10) सुनील नारायण:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 11

नारायण ने आईपीएल 2012 में “मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट” जीता था. 2012 में कोलकता नाईट राइडर्स ने अपना पहला आईपीएल जीता था. नारायण के आईपीएल आंकड़े बहुत ही शानदार है, नारायण ने आईपीएल के 55 मैचों में 74 विकेट अपने नाम किए हैं, काफी कंजूस गेंदबाज़ के नाम से मशहूर नारायण आईपीएल में 6 से भी कम इकोनॉमी दर से रन देते है, जिससे वह विरोधी टीम के लिए एक घातक गेंदबाज साबित होते हैं.

11) लसिथ मलिंगा:
इंडियन प्रीमियर लीग : विदेशी आईपीएल एकादश 12

मलिंगा आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, मलिंगा सालो से मुंबई इंडियन्स को अकेले अपने दम पर मैच जीताते आये हैं. मलिंगा की सटीक यार्कर और गति में परिवर्तन की कला उन्हें सब तेज गेंदबाजो से अलग बनाती हैं. अगर यह कहे, कि मलिंगा आईपीएल के सबसे अच्छे गेंदबाज़ ,है तो ये कतई गलत नहीं होगा. आईपीएल 98 मैचों में मलिंगा ने 143 विकेट अपने नाम किये हैं.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...