आईपीएल 2016: टीम एनालिसिस: देखे क्या है मुंबई इंडियन्स की खासियत और कमजोरी 1

मुंबई इंडियन्स आईपीएल की पूर्व विजेता टीम है. मुंबई ने पिछले साल दुसरी बार आईपीएल जीता था. मुंबई आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम है, जो आईपीएल में पुरे जज्बे से खेलते है. जब आईपीएल का समय आता है, तो मुंबई की टीम एक परिवार बन जाती है. मुंबई की टीम इस बार भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. अब हम नजर डालते है मुंबई की टीम पर.

मजबूती:

Advertisment
Advertisment

इस साल आईपीएल में मुंबई की टीम सबसे मजबूत टीम है. जिन्होने मुंबई को पिछले साल आईपीएल जिताया था, वो हर खिलाडी इस वक्त मुंबई की टीम में है. मुंबई की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों क्षेत्र में मुंबई काफी मजबूत है. उनके पास अच्छे युवा खिलाडी है, जिन्होंने प्रथम श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन किया है. सीनीयर और जुनियर खिलाडियों का एक अच्छा मिश्रण मुंबई की टीम में है.

कमजोरी:

पहले आईपीएल से निरंतरता से प्रदर्शन ये मुंबई की बडी कमी रहीं है. मुंबई को निरंतरता से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इस बार मुंबई के सबसे बड़े मैच विनर रहें लसिथ मलिंगा चोटिल है. और उनके चोटिल रहने से मुंबई की गेंदबाजी कमजोर रह सकती है.

इन खिलाडियों पर रहेगी नजरें:

Advertisment
Advertisment

उनमुक्त चंद:

उनमुक्त चंद ऐसे खिलाडी है, जिनपर सभीकी नजरें रहेगी. चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2012 में अंडर 19 विश्वकप जीता था. उस विश्वकप के फाइनल में चंद ने मैच जिताऊ 111 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद से प्रथम श्रेणी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इस साल प्रथम श्रेणी टी ट्वेंटी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, और वे आईपीएल में भी वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे.

कृणाल पांड्या:

कृणाल पांड्या एक चौकाने वाला नाम है, जिसे मुंबई ने 2 करोड रुपये में खरीदा. कृणाल हार्दिक पांड्या के भाई है. कृणाल अॉल राउंडर है, और लेफ्टी बल्लेबाज और लेफ्टी स्पिनर है. कृणाल ने अभी तक ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले है.

नीतिश राना:

22 वर्षीय बल्लेबाज नितीश राना ने इस साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई के लिए वे तुरूप इक्का साबित हो सकते है, लेकिन उनको ज्यादा अनुभव नहीं है.

नाथू सिंह:

कृणाल पांड्या की तरह नाथू सिंह भी एक चौकाने वाला नाम है मुंबई की टीम में. मुंबई ने नाथू सिंह को 3 करोड 20 लाख रुपये में खरीदा. नाथू सिंह एक तेज गेंदबाज है, जिनकी औसतन गती 140 के आस पास है. कभी कभी वे 145 किलोमीटर तक गती से भी गेंदबाजी करते है. प्रथम श्रेणी पदार्पण मैच में नाथू ने दुसरी पारी में 7 विकेट लिए थे. उनका सपना ये है की शोएब अख्तर की सबसे तेज गती की गेंद के रिकॉर्ड को वे तोडना चाहते है. उनको भारतीय ए टीम की तरफ से अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला था, लेकिन वे अभी काफी युवा है.

मुंबई इंडियन्स टीम:

रोहित शर्मा, जॉस बटलर, हरभजन सिंह, किरेन पोलार्ड, लेंडल सिमन्स, टीम साउदी, उनमुक्त चंद, अंबाती रायडू, लसिथ मलिंगा, विनय कुमार, मिशेल मैकलनघन, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, कॉरी एंडरसन, मार्चेट डी लेंगे, श्रेयस गोपाल, अक्षय वखार, जगदिशन सुचिथ, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, सिद्धेश लाड, नितिश राना, नथु सिंह, जितेश शर्मा, दिपक पूनिया, किशोर कामथ.

संभावित 11:

रोहित शर्मा, लेंडल सिमन्स, उनमुक्त चंद, अंबाती रायडू, जॉस बटलर, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैकलनघन, विनय कुमार, जसप्रीत बुमराह.

टूर्नामेंट भविष्य:

देखा जाए तो मुंबई की टीम को देखते हुए मुंबई इस साल भी आईपीएल चैम्पियन बन सकती है.

पिछला प्रदर्शन:

2008: पांचवें नंबर पर

2009: सातवें नंबर पर

2010: उपविजेता

2011: तीसरे नंबर पर

2012: चौथे नंबर पर

2013: विजेता

2014: चौथे नंबर पर

2015: विजेता

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...