बेन स्टोक्स को लेकर आईपीएल नीलामी में हो सकती है जंग 1

आईपीएल में हमेशा से ही ऑल राउंडर खिलाड़ियों की बहुत माँग रही है. आईपीएल की हर फ्रैंचाइज़ी ऑल राउंडर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. इस बार आईपीएल में इंग्लैंड के बेहतरीन ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने भी अपना नाम दे दिया है.  आईपीएल नीलामी 2017 में ज्यादा इंग्लिश खिलाड़ी मौजूद रहेगे: ओएन मॉर्गन

बेन स्टोक्स के द्वारा आईपीएल में अपना नाम देने के बाद आईपीएल की हर फ्रैंचाइज़ी बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं. बेन स्टोक्स आजकल के खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर है और सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं उनका जलवा भारत के मैदानों पर भी बहुत चल रहा है.

Advertisment
Advertisment

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ़ चल रहे मैचों में बेन स्टोक्स का गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है. इंग्लैंड और भारत के खिलाफ हुए टेस्ट मैचों में भी बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाये थे और समय समय पर विकेट भी ली थी. उसके बाद हुयी वन डे सीरीज में भी बेन स्टोक्स का शानदार प्रदर्शन जारी रहा.

बेन स्टोक्स के भारत में इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद आईपीएल की सभी टीमें उन्हें खुद के साथ जोड़ना चाहती है, जिसके लिए आईपीएल की 2 फ्रैंचाइज़ी गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंटस ने बेन स्टोक्स को लेकर अपनी टीम में शामिल करने के ईशारे भी दे दिए है. परिवार को प्राथमिकता देते हुए जो रूट ने आईपीएल खेलने से किया माना

गुजरात लायंस के सीईओ हरविंदर सिंह ने कहा, “बेन स्टोक्स आज कल के समय में बहुत अच्छे ऑल राउंडर है. अगर वह गुजरात की टीम से जुड़ेंगे तो टीम में बहुत मजबूती हो जाएगी. हमारे पास पहले से भी ब्रावो और फौकनर जैसे बेहतरीन ऑल राउंडर है.”

गुजरात लायंस के सीईओ के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के सीईओ रघू अय्यर ने भी बेन स्टोक्स के बारे में बात करते हुए कहा, “बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज को हम अपनी टीम में जरुर शामिल करना चाहेंगे, क्योंकि वह इस समय के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक है.”

Advertisment
Advertisment