गुजरात लायंस के चैंपियन ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा यह युवा खिलाड़ी जल्द होगा भारतीय टीम का हिस्सा 1

अपने चैंपियन अंदाज के लिए मशहुर वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर व आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर डवेने ब्रावो ने भारतीय टीम के एक युवा गेंदबाज की जमकर तारीफे की है और उन्होंने यहाँ तक कह दिया, कि ये गेंदबाज कुछ साल बाद भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आयेगा. IPL10: आईपीएल के मौजूदा सत्र में भी खूब देखने को मिल रहा हैं, लेग स्पिनर्स का बोल बाला

और उन्होंने ये सब जिस गेंदबाज के लिए कहा है, वो है बासिल थम्पी. केरला का ये उभरता हुआ तेज गेंदबाज जिस तरह से आईपीएल 10 में अपनी गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर कर रहा है. वो देखते ही बनता है. उनकी इस गेंदबाजी से खुश होकर उनके ही टीम के साथी डवेने ब्रावो ने उनके बारे में एक बड़ा इंटरव्यू दिया है.

Advertisment
Advertisment

और कहा है, कि  “बासिल थम्पी बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं, मैं कहूंगा, कि उन्हें एक साल या उससे थोड़ा ज्यादा समय बाद ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल जाएगा.उसमे अपार प्रतिभा है और वो हमेशा सीखने को तैयार रहता है. उसकी गेंद में गति भी अच्छी है. जिस तरह से उसने पहले रोहित शर्मा और किरेन पोलार्ड के सामने डेथ ओवेर्स में गेंदबाजी करी और उसके बाद अगले मैच में खतरनाक क्रिस गेल को मुश्किल समय में आउट किया उसे उसने दुनिया भर को अपनी प्रतिभा दिखा दी है.”

जब उनसे उनकी वापसी के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा बस दो मैच और मुझे मैदान से दूर रहना पड़ेगा और उसके बाद शायद मै खेलता हुआ नजर आऊंगा. मै भी मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ.” IPL: क्या आप जानते हैं आईपीएल में किस टीम के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा जीत और हार का रिकॉर्ड

गौरतलब है, कि डवेने ब्रावो आईपीएल का एक खास हिस्सा रहे है. जहा वो अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजो को चकमा देते है. वही वो अपने सेलिब्रेशन से भी दर्शको का दिल जीत लेते है. पिछले साल उनके द्वारा आईपीएल में किये गए चैंपियन डांस को शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भुला होगा. उनके चाहने वालो की दुनिया भर में कोई कमी नहीं है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul