आईपीएल 10 में अपनी लय तलाश रही बैंगलोर की टीम को लगा एक और बड़ा झटका ये स्टार खिलाड़ी छोड़ रहा है टीम का साथ 1

रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर के चाइनामैन गेंदबाज़ तबरीज़ शमशी आईपीएल 10 बीच में छोड़कर अपने वतन दक्षिण अफ्रीका लौटेगे.

आईपीएल 10 में शमशी को अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है, मौजूदा सीजन में वह अब तक बेंच पर ही बैठे रहे हैं. पिछले वर्ष शमशी ने 4 मैचो में 3 विकेट हासिल किये थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस बार एक भी मैच में मौका नहीं दिया हैं. आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने मौजूदा सीजन में शमशी ज्यादा सैम्युल बद्री पर भरोसा दिखाया हैं, एक रोचक बात यह है, कि पिछले वर्ष बद्री के चोटिल होने के बाद ही शमशी को टीम में शामिल किया गया था.  एरोन फिंच ने बैंगलोर के खिलाफ आतिशी पारी खेलने के बाद बताया कैसे गुजरात इस साल दोहराएगा पिछले साल की सफलता

Advertisment
Advertisment

शमशी ने सोशल मीडिया वेबसाइट इन्स्टाग्राम से इस ख़बर की पुष्ठी की है, कि वह शनिवार सुबह जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे.

शमशी ने कहा, भारत छोड़ना वास्तव में दुख की बात हैं. भारत में लोग वास्तव में बेहद शानदार, बहुत प्यार और समर्थन करते हैं  और मुझे उम्मीद है, कि मैं अगले वर्ष आईपीएल के लिए वापस आ सकता हूँ. मैं वास्तव में यहाँ के लोगो के जुनून की सराहना करता हूँ, मैं बेंगलुरू के लोगों को काफी धन्यवाद करता हूँ, मैं इस जगह को काफी मिस करूँगा.”

इंग्लैंड में होने वाली चैंपियन ट्राफी के लिए शमशी को दक्षिण अफ्रीका टीम में जगह नहीं मिली हैं, दक्षिण अफ्रीका चयनकर्ता ने शमशी से ज्यादा केशव महाराज पर भरोसा जताया हैं.

चाइनामैन गेंदबाज़ शमशी आईपीएल 2016 के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के तरीके के कारण सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किये गए थे. पिछले वर्ष शमशी क्रिस गेल और कै.एल राहुल के साथ मैदान पर मस्ती करते हुए भी देखे गए थे.  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन की टीम से छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिली आखिरी 15 में जगह

ब्रैड हॉग को अपना आदर्श मानने वाले शमशी कैरेबियन प्रीमियर लीग 2016-17 के दौरान अपनी फ्रंचाईजी सेंट किट्स और नेविस पेट्रियटस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे.

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.