जीत को बेताब है आईपीएल में सबसे सुप्रसिद्ध टीम 1

आईपीएल मै दुनिया की सबसे चहेती टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर जिसमे दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी 360 डिग्री प्लेयर ए बी डिविलयर्स,अन्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली,व टी20  क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल है. वो आर सी बी की  टीम आईपीएल 10 मै फिर से अपनी जीत की लय पकड़ने के इरादे से पुणे के खिलाफ मैदान में उतरेगी. IPL 10: RCB v MI: सैम्युल्स बद्री ने अपनी हैटट्रिक नहीं बल्कि मुंबई का यह रिकॉर्ड रहा मैच का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

अभी तक आर सी बी की टीम अपने दर्शको की उम्मीद पर खरा नहीं ऊतर पाई है और वो अपने चार मैचो मै सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है. आरसीबी की टीम के लिए अच्छी खबर यह है, कि वो ये मैच अपने घरेलु दर्शको के सामने ही खेलेगी. जहा उन्हें हराना किसी भी आईपीएल टीम के लिये असान नहीं होता है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल शुरु होने से पहले आर सी बी की टीम कों बहुत बड़े बड़े झटके लगे थे. उनके कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिसमे मुख्य थे भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे ओपनर के एल राहुल, भारत के अंडर19 बल्लेबाज सरफराज खान वही ऑस्टेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क ने भी अपना नाम वापस ले लिया था और शुरुआती मैचो में 360 डिग्री प्लेयर ए बी डिविलयर्स,अन्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली भी नहीं खेल पाए थे .

मगर अब एबी डिविलयर्स और विराट कोहली वापिस आ गए है और दोनों ने ही अपने पहले ही मैचो में अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी है. मगर उनके लिए चिंता का विषय यह है, कि उनके विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल व स्टार ऑलराउंडर सेन वाटसन अच्छी फॉर्म मैं नही है. भाग्य के कारण इस खिलाड़ी ने आईपीएल में दिलाई अपनी टीम को बड़ी जीत

वही आरसीबी का बोलिंग लाइनअप भी बहुत कमजोर नजर आता है और उसकी बल्लेबाजी मैं भी गहराई नजर नहीं आती है.अब देखना दिलचस्प होगा की इन मुश्किलों के बावजूद भी आरसीबी शनिवार को होने वाले पुणे के मुकाबले में घरेलु दर्शको के सामने कैसा प्रदर्शन करती है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul