देश के आठ शहरों में होगी आईपीएल सेरेमनी, कुछ इस तरह से खास बनेगा आईपीएल का दसवां सीजन 1

नई दिल्ली: क्रिकेट का त्यौहार आईपीएल करीब डेढ़े महीने तक रोमांचकारी तरीके से चलता है। यह लोगों के मनोरंजन का सबसे महत्वपूर्ण जरिया बन जाता है। इन मैचों से पहले हर सीजन में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसलिए इस सीजन में भी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा।  भारत को मात देने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कसी कमर, मुख्य खिलाड़ी कों बिग बैश लीग से वापस बुलाया

इस सीजन के साथ ही आईपीएल अपने 10 साल पूरे कर लेगा। लिहाजा यह एक ऐतिहासिक मौका होगा। इस ऐहासिक मौके पर लीग की आठों टीमें अपने- अपने होम ग्राउंड पर ओपनिंग सेरेमनी करवायेंगी।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने क्रिकेट नेक्स्ट से बात करते हुए कहा, ”इस सीजन की शुरूआत के दौरान आठों टीमों के होम ग्राउंड पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा। यह मेरा ही विचार है, लेकिन इसे सभी सदस्यों की सहमत से करवाया जा रहा है। इससे सभी टीमों को अपने मुताबिक कार्यक्रम करवाने की छूट मिल जायेगी।”

”सभी टीमें अपने राज्य की संस्कृति के मुताबिक इसका आयोजन करवा सकती हैं। इससे वहां के लोगों को भावनात्मक रूप से अच्छा लगेगा। इसके साथ ही बॉलीवुड के कलाकारों का प्रदर्शन देखा जा सकेगा।”  किसने क्या कहा: मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच रोमांचक मैच के बाद लोगों के निशाने पर पवन नेगी

कुछ लोगों का मानना है कि आईपीएल में विवाद होने की वजह से उसे लोग कम पसंद करते हैं। इस शुक्ला ने कहा, ”आईपीएल के आठवें संस्करण में दर्शकों की संख्या 190 मिलियन थी। लेकिन नौवें सीजन में यह बढ़कर 396 मिलियन हो गई, जो कि लगभग दोगुनी है। यह आईपीएल के सफलता का प्रमाण है।”

शुक्ला ने युवा खिलाड़ियों के बारे में कहा, ”आईपीएल के जरिये कई खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिला है। उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। जिसे कई खिलाड़ी भुनाते भी हैं। पिछले सीजन में यजुवेन्द्र चहल, एडम जाम्पा और मुस्तफिजुर रहमान जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने खुद को तराशा है।”

Advertisment
Advertisment