लगातार दूसरी हार के बाद बढ़ी दिल्ली की चिंता, फिर से पिछले सीजन जैसी गलतियाँ दोहराना पड़ रहा है महंगा 1

न्यूजीलैंड टीम  के कप्तान व आईपीएल में सन सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे केन विलियम्सन की  51 गेंदों में 89 रन की बेहतरीन पारी ने दिल्ली को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.आइपीएल-10 में बुधवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में इस सीजन में अपना पहला ही मैच खेल रहे, विलियम्सन ने शानदार अंदाज में आगाज किया विलियम्सन ने अपने पहले मुकाबले में विरोधी गेंदबाजों को मैदान के चारो तरफ दोड़ाया और उनके पसीने छुड़ा दिएIPL: जडेजा के नए लुक का कोहली ने उड़ाया मजाक, फ़ोटो हुई वायरल…..

विलियम्सन ने 51 गेंदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे  विलियम्सन ने इस दौरान जोड़ीदार शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की लाजवाब साझेदारी निभाई. यही वजह रही, कि 12 रन पर डेविड वॉर्नर के रूप में अपना अहम विकेट गंवाने के बावजूद हैदराबाद की टीम ने मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

Advertisment
Advertisment

मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमे धवन ने भी 50 गेंदों पर 70 रन की लाजवाब पारी खेली. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच गंवा दिया.

जवाब में उतरी दिल्ली की टीम को पहला झटका सैम बिलिंग्स 13 के रूप में लगा जो अपना पहला मैच खेल रहे गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए इसके बाद 10वें ओवर में  करुण नायर 33 रन आउट हो गए. उसके बाद  युवराज सिंह ने रिषभ पंत (0) को वॉर्नर के हाथों कैच आउट करा दिया, दिल्ली के इस तरह से लगातार विकेट गिरते रहे और वो अपनी पारी को गति प्रदान नहीं कर पाये. IPL10: आईपीएल के मौजूदा सत्र में भी खूब देखने को मिल रहा हैं, लेग स्पिनर्स का बोल बाला

दिल्ली से एक बहुत बड़ी चूक ये हो गई, कि उसने अपने इन फॉर्म ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को न भेजकर पहले उन्होंने  एंजेलो मैथ्यूज को भेज दिया नतीजतन 31 रन बनाकर मैथ्यूज आउट हुए लेकिन स्कोर को तेजी न दे सके इस बीच श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए, लेकिन ये काफी साबित नहीं हुआ और दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी.

इस मैच में हार के साथ ही दिल्ली ने लगातार दूसरी हार झेली है और उनके लिए, ये चिंता का विषय बन सकता है, क्योंकि दोनों ही मुकाबलों में दिल्ली के पास जीत का मौका था, जिसे वो भुना नहीं सके.

Advertisment
Advertisment

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul