मुंबई और बैंगलोर के बीच मैच में रीप्ले में हुई बड़ी गड़बड़ी, नो-बॉल चेक करने के लिए दिखाई गई गलत फुटेज 1

आईपीएल का शानदार मुकाबला कल यानी 17 अप्रैल को खेला गया. यह मैच मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक साबित हुआ. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम मुंबई इंडियन्स टेंन ने 213 रन का टारगेट सेट कर के बंगलोर को 46 रनों से हरा दिया.

गलत फूटेज दिखाने का किया दावा 

Advertisment
Advertisment

मुंबई और बैंगलोर के बीच मैच में रीप्ले में हुई बड़ी गड़बड़ी, नो-बॉल चेक करने के लिए दिखाई गई गलत फुटेज 2

इस मैच के दौरान उमेश यादव 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. एम्पायर ने नो बॉल डिलिवरी को देखने के लिए रीप्ले का सहारा लिया. एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडलर से ये दावा किया है कि इस दौरान जिस फुटेज को दिखाया गया, वह कोई और ही डिलीवरी की थी.

विडियो को बताया गलत 

रोनक नाम के इस व्यक्ति ने दावा किया है कि विडियो किसी और डिलीवरी की है, उसने अपने ट्विटर अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है. जिसमें दिख रहा है कि रीप्ले में दिखाई जा रही फुटेज के वक्त नॉन स्ट्राइकर एंड पर खुद उमेश यादव खड़े हैं.

Advertisment
Advertisment

देखा जाए तो इस छोर पर खड़े बल्लेबाज का चेहरा ठीक से नहीं दिख रहा, लेकिन इस शख्स का कहना है कि उस वक्त नॉन स्ट्राइकर छोर पर विराट कोहली होने चाहिए थे. लेकिन जो बैट्समैन दिख रहा है, उसके बल्ले का स्टिकर उमेश यादव के स्टिकर से मिल रहा है, जबकि कोहली एमआरएफ का स्टिकर इस्तेमाल करते हैं.

रोहित शर्मा ने निभाई अहम भूमिका

मुंबई और बैंगलोर के बीच मैच में रीप्ले में हुई बड़ी गड़बड़ी, नो-बॉल चेक करने के लिए दिखाई गई गलत फुटेज 3
हम आपको बता दें की आईपीएल के 11वें संस्करण की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन ने कल रॉयल चैलेंजर बंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल के सत्र की पहली जीत हासिल की है. इस जीत को दिलाने में अहम भूमिका मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने निभाई.

इसी के साथ इविन लुईस और गेंदबाज कुनाल पांड्या ने भी मुंबई को जीत दिलाने में रोहित का साथ दिया. मुंबई ने बंगलौर को 213 रन का टारगेट दिया था. इस टारगेट को बंगलौर पूरा करने में ना कर सकी और 46 रनों से हार गई.