IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 1

आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत होने में काफी कम वक्त रह गया है। सभी खिलाड़ियों, फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ सभी दर्शकों का भी रोमांच सर पर है। सभी अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों के लिए चीयर्स करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर हर टीम के कप्तान भी अपने कोच के साथ रणनीतियों को आखिरी मुकाम देने में लगे हुए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब टीम की अगर बात करें तो वो इस बार काफी नई नवेली टीम नजर आ रही है।

नए कप्तान के साथ नई प्लेयिंग इलेवन

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 2

पंजाब ने अपनी टीम में काफी नए खिलाड़ियों को शामिल किया है वहीं नया कप्तान भी बनाया है। इस बार पंजाब टीम की कमान नए खिलाड़ी रविद्रचंदन अश्विन को दी गई है। हमने अश्विन की कप्तानी में पंजाब की टॉप प्लेयिंग इलेवन तैयार की जिसके साथ वो मैदान पर उतर सकती है।

  1. लोकेश राहुल (भारतीय)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 3

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नंबर एक पर लोकेश राहुल बिल्कुल फिट हैं। बल्कि पंजाब ने लोकेश को बतौर ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर ही टीम में लिया भी है। पंजाब ने उन्हें 11 करोड़ की भारी भरकम कीमत में खरीदा है। राहुल दबाव में भी रन बनाना जानते हैं और जरूरत पड़ने पर वो नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

2. एरोन फिंच (विदेशी)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 4

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ऐरोन फिंच ओपनिंग करेंगे तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ये दोनों मिलकर किसी भी टीम के गेंदबाजों को धो सकते हैं। ऐरोन फिंच का हालिया फॉर्म भी बेहद शानदार है, इसलिए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दूसरे नंबर पर ऐरोन फिंच फिट बैठते हैं।

3. करुण नायर (भारतीय)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 5

 

कर्नाटक के करूण नायर को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने काफी भारी रकम देकर खरीदा है। करूण नायर नंबर 3 के लिए इस टीम में एकदम फिट लग रहे हैं। वो युवराज के साथ मिलकर मध्य क्रम संभाल सकते हैं और बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं।

4. युवराज सिंह (भारतीय)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 6

पंजाब के शेर युवराज सिंह दस साल बाद एक बार फिर अपनी घरेलू टीम में वापसी कर रहें हैं। हालांकि इस बार उनके नाम पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें एक बार में ले लिया।

युवराज के आने से मीडिल ऑडर निश्चित तौर पर मजबूत हो गया है। उनका फॉर्म अगर सही रहा तो वो दूसरी सभी टीमों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। वो मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूत तो कर ही सकते है साथ ही में अपनी स्पिन गेंदों से भी विकेट निकाल सकते हैं।

5. डेविड मिलर (विदेशी)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 7

डेविड मिलर को किंग्स इलेवन पंजाब ने आरटीएम कार्ड से अपने पास रखा है। मिलर इस टीम में नंबर 5 पर रहेंगे। वो क्रिज पर आकर तेजी से रन बना सकते हैं। लंबे शॉट्स लगाने वाले डेविड मिलर पंजाब के लिए नंबर 5 पर एक ताबड़तोड़ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

6. मनोज तिवारी (भारतीय)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 8

नंबर 6 पर हम मनोज तिवारी को इस टीम में रखेंगे। मनोज तिवारी एक निचने मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। टीम के जरूरत के हिसाब से वो दबाव में भी खेल सकते हैं साथ ही बेहतर कंडीसन होने पर तेज रन बनाने की भी क्षमता रखता है। लिहाजा हम मनोज तिवारी को नंबर 6 पर रखेंगे। हालांकि जरूरत के अनुसार मनोज तिवारी डेविड वार्नर से पहले नंबर 5 पर भी आ सकते हैं।

7. मार्कस स्टोयनिस (विदेशी)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 9

मार्कस स्टोयनिस एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और नंबर 7 के लिए परफेक्ट हैं। जरूरत पड़ने पर नंबर सात पर आकर मार्कस टीम को संभाल भी सकते हैं और बड़े हिट्स लगाकर पारी फिनीश भी सकते हैं। वहीं साथ ही वो बॉलिंग में भी जबरदस्त गेंदबाजी कर सकते हैं। हाल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉलिंग और बैटिंग दोनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

8. अक्षर पटेल (भारतीय)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 10

नंबर पर आठ पर हम अक्षर पटेल को रखेंगे। अक्षर पटेल को पंजाब ने पहले टी रिटेन किया था, क्योंकि उन्होंने स्पिन गेंदबाजी और थोड़ी बहुत बल्लेबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। इसलिए हम उन्हें इस टीम में एक स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर नंबर 8 पर रखेंगे।

7. आर अश्विन (कप्तान) (भारतीय)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 11

इस बार के ऑक्सन में पंजाब की टीम अश्वीन को किसी भी हालत में अपनी टीम में लेना चाहती थी। इसका कारण था उनकी दोहरी काबिलियत। अश्विन अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान तो करते ही है साथ में टीम के नेतृत्व करने की भी क्षमता रखते हैं। इसी वजह से अश्विन इस बार पंजाब टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अश्विन का आईपीएल रिकॉर्ड सबको पता ही है। लिहाजा नंबर 9 पर हम आर अश्विन को जगह देंगे।

10. एंड्रयू टाय (विदेशी)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 12

आईपीएल के 11वें सीजन के लिए हुई नीलामी के दूसरे दिन पंजाब के पास एक तेज गेंदबाज की कमी थी जो एंड्रयू टाय पर जाकर खत्म हुई। टाय ने हाल ही में हुए अपने देश ऑस्ट्रेलिया और बिग बैश लीग में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।

इसी वजह से सहवाग के दिशा निर्देष में पंजाब ने इस गेंदबाज को अपनी टीम में लिया है। नंबर 10 पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में हम पेस गेंदबाज एंड्रयू टाय को रखेंगे। एंड्रयू टाय से हम ओपनिंग गेंदबाजी भी कराना चाहेंगे।

11. मोहित शर्मा (भारतीय)

IPL 2018: आईपीएल 11 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब 13

 

नंबर 11 पर हम किंग्स इलेवन पंजाब की इस नई टीम में मोहित शर्मा को रखेंगे। उन्होंने आईपीएल में पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए काफी बार बढ़िया प्रदर्शन किया है।

इस बार मोहित शर्मा को पंजाब ने आरटीएम कार्ड का उपयोग करके अपनी टीम में रखा है। लिहाजा, मोहित को हम इस टीम में दूसरे मीडियम पेस गेंदबाज के तौर पर रखेंगे और एंड्रयू टाय के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करना भी चाहेंगे।