IPL 2018 में इन 3 खिलाड़ियों को चैंपियन मुंबई इंडियन्स करेगी रिटेन, इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कप्तानी 1

इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल} पिछले दस सालों में यह नाम हर एक भारतीय खेल प्रेमी के जहन में समा चुका हैं. हमारे समाज में सभी वर्ग के लोग बड़े ही उत्साह और एकदम जोश के साथ आईपीएल के खेल का लुत्फ़ उठाते हैं. इतना ही आईपीएल के टूर्नामेंट को देश में क्रिकेट का त्यौहार कहकर भी संबोधित किया जाता हैं.

आईपीएल 2018 में खेले जाने वाले 11वें संस्करण में अभी करीब चार से पांच महीने का समय बचा हुआ हैं, लेकिन अभी से आईपीएल 11 को लेकर तैयारियां की जाने लगी हैं.

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड {बीसीसीआई} भी आईपीएल के आगामी सत्र की तैयारियों में जुट गयी हैं. बस अब इंतजार हैं, तो पूरे ताम झाम को अंतिम रूप और अंजाम देने का. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आईपीएल 11 के दौरान आठों की आठों टीम के सभी खिलाड़ी ऑक्शन में दिखाई देगे.

बीसीसीआई ने सभी टीमों की फ्रेंचाईजीयों को यह निर्देश दिए हैं, कि आईपीएल के आगामी सत्र के लिए सभी टीमें अपनी मौजूदा टीम में से तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इन तीन में दो खिलाड़ी देशी और एक विदेशी हो सकता हैं. हालाँकि सभी अंतिम फैसले बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा 21, नवम्बर को होने वाली मीटिंग में लिए जायेंगे.

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे, कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स अपने कौन कौन से तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.


                     आइये सलते हैं, एक नजर उन तीन खिलाड़ियों के नाम पर:-

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा {कप्तान}

IPL 2018 में इन 3 खिलाड़ियों को चैंपियन मुंबई इंडियन्स करेगी रिटेन, इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कप्तानी 2

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आता हैं. मुंबई इंडियन्स आईपीएल के इतिहास में तीन बार चैंपियन बनाने वाली एकमात्र टीम हैं और खास बात यह रही हैं, कि तीन बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने ख़िताब पर कब्ज़ा किया हैं.

रोहित शर्मा ने साल 2011 में पहली बार मुंबई इंडियन्स का हाथ थमा था और तभी से वह लगातार ना सिर्फ टीम में बने हुए हैं, बल्कि पिछले सात सालों में टीम के सबसे ज्यादा कामयाब खिलाड़ी भी रहे हैं.

मुंबई इंडियन्स की टीम की मालिक नीता अम्बानी भी रोहित शर्मा को अपनी टीम से जुदा करने के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचेंगी और किसी भी हाल में उन्हें जरुर रिटेन करेंगी. मौजूदा समय में रोहित हिटमैन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान की भूमिका में दिखाई देते हैं और उनकी फॉर्म के बारे में भी सवालियां निशान नहीं उठाये जा सकते.

मुंबई की टीम में रोहित शर्मा टीम के सबसे मजूबत स्तंब हैं. रोहित आईपीएल में टॉप पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी आते हैं.


मिचेल मैकलेंघन 

IPL 2018 में इन 3 खिलाड़ियों को चैंपियन मुंबई इंडियन्स करेगी रिटेन, इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कप्तानी 3

बात अगर किसी एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने की करे, तो विदेशी खिलाड़ी के तौर पर यूँ तो टीम के पास कहने के लिए बहुत सारे बिकल्प हैं. इन विकल्पों में लेंडल सिमंस, लसिथ मलिंगा, जॉस बटलर और मार्टिन गुप्टिल जैसे दिग्गज और बड़े नाम शामिल हैं.

मगर टीम इन सभी विदेशी खिलाड़ियों के बीच किवी तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेंघन को अपनी टीम में बरकरार रख सकती हैं. इसकी एकमात्र और सभी बड़ी वजह यही हो सकती हैं, कि मौजूदा समय में मिचेल केवल टी ट्वेंटी क्रिकेट पर ही ध्यान दे रहे हैं और उनका अभी तक टी ट्वेंटी प्रदर्शन भी कमाल का रहा हैं.

हम सभी जानते हैं, कि लसिथ मलिंगा में अब वो पहले जैसी बात नहीं रही हैं और मिचेल जॉनसन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिए काफी समय हो गया हैं. ऐसे में टीम की फ्रेंचाइजी उस ही विदेशी खिलाड़ी को दल में बरकरार रखना चाहेगी, जो फिट हो लगातार क्रिकेट खेल रहा हो. ऐसे में मिचेल मैकलेंघन से बेहतर विकल्प टीम के पास अन्य ओर कोई नही हैं.


जसप्रीत बुमराह 

IPL 2018 में इन 3 खिलाड़ियों को चैंपियन मुंबई इंडियन्स करेगी रिटेन, इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कप्तानी 4

सूची में अंतिम नाम युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आता हैं. यह बात मौजूदा समय में किसी से भी छिपी नहीं हैं, कि जसप्रीत बुमराह एक टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट बॉलर होने के साथ साथ सबसे बढ़िया और किफायती डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज भी हैं.

जसप्रीत ने साल 2013 में आईपीएल खेलना शुरू किया था और तभी से वह मुंबई की टीम का एक अभिन्न अंग हैं. बुमराह के खाते में अभी तक खेले गये 47 आईपीएल मुकाबलों में 46 विकेट दर्ज हैं.

आईसीसी की रैंकिंग में तो जसप्रीत बुमराह नंबर एक गेंदबाज भी हैं. मुम्बई इंडियन्स की टीम की फ्रेंचाइजी किसी भी हालत में जसप्रीत बुमराह को अपने आप से दूर करने की भूल किसी भी हालत में नहीं करेगी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.