IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी प्रक्रिया पर बीसीसीआई से किए सवाल 1

इंडिया में आईपीएल का बिगुल बज चुका है। आईपीएल की शुरुआती तारीख की भी घोषणा हो चुकी है। कल आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार आईपीएल का स्वागत समारोह 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। वहीं आईपीएल 2018 का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई में खेला जाएगा। इसके अलावा फाइनल का मुकाबला 27 मई को ही मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल का बज गया बिगुल

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी प्रक्रिया पर बीसीसीआई से किए सवाल 2

आईपीएल का रिटेंशन हो चुका है और अब बारी ऑक्शन के की है। इसके लिए सभी टीम के फ्रेंचाइजी अपने मनी बैंक के हिसाब से नए खिलाड़ियों को अपने टीम में लेने का तालमेल बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी भी अपने खेल से सभी फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करने की होड़ में लगे हुए हैं। इस बार आईपीएल में पहले सीजन की फाइलनिस्ट टीम भी टीम यानी कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स भी दो साल का बैन झेलने के बाद वापसी कर रहें हैं।

राजस्थान के सह-मालिक ने जताई नाराजगी

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी प्रक्रिया पर बीसीसीआई से किए सवाल 3

Advertisment
Advertisment

ऐसे में आईपीएल का मजा एक बार फिर दोगुना आने वाला है लेकिन उससे पहले राज्यस्थान रॉयल्स की टीम ने नीलामी की प्रक्रिया पर चिंता और इसको लेकर बीसीसीआई से नाराजगी जताई है।

मुंबई मिरर के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 27-28 जनवरी को होने वाली निलामी की लॉट के आदेश के पीछे तर्क का स्पष्टीकरण मांगा है। ऐतिहासिक रूप से आज तक हमेशा सभी कैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी पहले और अनकैप्ड खिलाड़ियों के निलामी बाद में हुआ करती थी। हालांकि इस बार इस प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है। प्रत्येक स्थान के लिए कैप प्लेयर के लॉट को पहले राउंड और उसके बाद अनकैप्ड प्लेयर के पहले राउंड, इसके बाद फिर कैप्ड प्लेयर के दूसरे लॉट का दूसरा राउंड और फिर अनकैप्ड प्लेयर के दूसरे लौट का दूसरा राउंड और फिर इसी तरह से आगे की भी निलामी प्रक्रिया होगी। इस पर ही जयपुर टीम के सह मालिक मनोज बादले ने बीसीसीआई और आईपीएल मैनेजर को भेजे गए एक ईमेल में कहा है कि इस पर हमें स्पष्टीकरण दें।

वाशिंग्टन सुंदर को लेकर है खास नाराजगी

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी प्रक्रिया पर बीसीसीआई से किए सवाल 4

ईमेल में क्या लिखा है, इसके विवरण का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह पता चला है कि मनोज बदाले की प्रमुख चिंता वाशिंगटन सुंदर की नियुक्ति है जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारतीय टीम में पदार्पण किया था। वाशिंग्टन सुंदर एक कैप्ड खिलाड़ी हैं इस बार निलामी के दौरान वाशिंग्टन सुंदर पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर होगी क्योंकि वो पिछले सीजन में पुणे सुपरजेंट्स की टीम से खेले थे और लीग के सभी मैच समेत फाइनल मैच में भी उन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई थी।