IPL 2018: आईपीएल नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों के लिए हो सकती है मारा मारी, तो गंभीर पर लगेगी इतने करोड़ की बोली 1

आईपीएल के 11वें सीजन के लिए निलामी प्रक्रिया की तारिख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है लिहाजा सब अनुमान लगा रहे हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जा सकता है। इस बीच इन दिनों चल रहे मैचों में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी सबकी नजर हैं। भारत में इन दिनों टी-20 सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी चल रही जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपना ताबड़तोड़ खेल दिखाकर फ्रेंनचाइजी को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

ऋषभ पंत, नीतीश राणा, वाशिंग्टन सुंदर पर हैं नजर 

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: आईपीएल नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों के लिए हो सकती है मारा मारी, तो गंभीर पर लगेगी इतने करोड़ की बोली 2

वहीं क्रिकेट के दर्शक और दिग्गज दोनों ही अपने-अपने हिसाब से प्रडिक्सन करने में लगे हैं कि कौन से खिलाड़ी कौन सी टीम में जा सकते हैं। सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली ने तमिलनाडु को जबरदस्त तरीके से हराया और इस मैच के हीरो नीतीश राणा और ऋषभ पंत रहे वहीं वाशिंग्टन सुंदर ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। इन खिलाड़ियों के खेल को देखकर तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर वीबी चंद्रशेखर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दिल्ली ने तमिलनाडु को हरा दिया और इस मैच के हीरो ऋषभ पंत और नीतीश राणा ने अपनी क्लास शॉट्स दिखाएं।

वहीं वाशिंग्टन सुंदर ने भी टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अगले ट्वीट में आकाश चोपड़ा के हैशटेग #ASKAKASH पर पूछा कि क्या सीएसके वाशिग्टन सुंदर को लेने जा रही है…अगर हां तो कितने रुपये में..? इसके जवाब में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि सीएसके के लिए “वाशिंग्टन सुंदर को लेना आसान नहीं है और अगर लेती है तो मेरे अंदाज से 3-4 करोड़ में लेगी”।

युवराज-रैना-गंभीर के प्रदर्शन पर भी नजर

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: आईपीएल नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों के लिए हो सकती है मारा मारी, तो गंभीर पर लगेगी इतने करोड़ की बोली 3

आईपीएल 2018 की निलामी 26-27 जनवरी को होगी। उस दिन ये सारी बातें साफ हो जाएगी कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम से खेलेगा। इसके लिए टी-20 सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी अपने टीम में लेना चाहेंगे। यानि कि खिलाड़ी जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें उतने ज्यादा पैसों में खरीदा जाएगा।

सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी से भारत के नए युवा घरेलू खिलाड़ियों के लिए तो मौका है ही वहीं भारत के पुराने दिग्गजों की साख भी इस टूर्नामेंट में लगी है। जिसमें युवराज, रैना और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

सूत्रों की माने तो गौतम गंभीर पर 13 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड बोली लगाई जा सकती है.