विराट, एबी समेत आरसीबी के इन स्टार खिलाड़ियों ने बताया, कि कैसे लगा उन्हें क्रिकेट खेलने का चस्का 1

क्रिकेटर्स की लाइफस्टाइल देख हर फैन्स प्रभावित होता है, हर फैन्स चाहता है कि वो भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तरह जीवन बिताये. हम सब देखते हैं कि मशहूर क्रिकेटर्स महंगी गाड़ियों से कहते हैं, शानदार तरीके से जीवन जीते हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं. लेकिन इसे पीछे उस खिलाड़ी ने कितनी मेहनत की है, कितनी दिक्कतों के बाद आज वो इस मुकाम पर है, किस तरह से अपनी तमाम चाहतों को छोड़ उस खिलाड़ी ने मैदान पर पसीने बहाए हैं इससे ज्यादा किसी को फर्क नहीं पड़ता.

लेकिन आपको क्या लगता है कोई शख्स ऐसे ही शख्सियत बन जाता है, अचानक ही उसे देश व दुनिया में अलग पहचान मिल जाती है. ऐसा नहीं है, इसके पीछे की तपस्या हमें देखनी चाहिए, उससे कुछ सीखना चाहिए. आज हम आरसीबी के लिए आईपीएल खेल रहे कुछ मुख्य खिलाड़ियों के बारे में बताते है. आज वे इस मुकाम पर हैं तो उनके दिमाग में ऐसा करने की चाह कब आई.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जो आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि

विराट, एबी समेत आरसीबी के इन स्टार खिलाड़ियों ने बताया, कि कैसे लगा उन्हें क्रिकेट खेलने का चस्का 2

“मैं बचपन से क्रिकेट खेलना पसंद करता था. लेकिन असली जूनून साल 1998 में सवार हुआ जब मैंने शारजाह एकदिवसीय सीरीज के मैच देखें. मैंने भारतीय टीम के लिए खेलने और ब्लू जर्सी पहनने का सपना देखना तभी शुरू कर दिया. इसी कारण आज मैं इस स्थिति में हूँ.”

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बताया कि

Advertisment
Advertisment

विराट, एबी समेत आरसीबी के इन स्टार खिलाड़ियों ने बताया, कि कैसे लगा उन्हें क्रिकेट खेलने का चस्का 3

 

“साल 1992 के विश्व कप में, जब दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा था. उस मैच में जॉन्टी रोड्स ने एक शानदार रन-आउट था. जिसे देख मैं बहुत प्रभावित हुआ था. उस दौरान मैं मैं आठ साल का था, उसी दिन मैंने ठान लिया कि अब मैं क्रिकेट ही खेलूँगा.”

युजवेंद्र चहल जो कि एक शानदार शतरंज प्लेयर भी रहे हैं उन्होंने बताया कि विराट, एबी समेत आरसीबी के इन स्टार खिलाड़ियों ने बताया, कि कैसे लगा उन्हें क्रिकेट खेलने का चस्का 4

“जब मैं 6 साल का था तब ही से मैंने ग्राउंड पर जाना शुरू कर दिया था हालांकि उस दौरान में चेस भी खेला करता था. जब मैं दसवी में आया तो मुझे क्रिकेट और चेस में किसी एक को चुनना पड़ा. फिर मुझे लगा कि मुझे क्रिकेट को समय देना चाहिए क्योकिं मैं उसे ज़यादा एन्जॉय करता था. फिर मैंने इसी में करियर बनाना शुरू कर दिया.”

किवी टीम के पूर्व कप्तान व आरसीबी की तरफ से खेल रहे ब्रैंडन मैकुलम ने बताया कि विराट, एबी समेत आरसीबी के इन स्टार खिलाड़ियों ने बताया, कि कैसे लगा उन्हें क्रिकेट खेलने का चस्का 5“मैं खुद को क्रिकेट के परिवार का मनाता हूं. जिस परिवार में मैं पैदा हुआ वहां क्रिकेट का ही माहौल था. मेरे पिता एक क्रिकेट खिलाड़ी थे. मेरा भाई जो मुझसे एक साल बड़ा था उक्स्से भी क्रिकेट में इंटरेस्ट था, पूरे घर में क्रिकेट का ही माहौल रहता था. हमने हमेशा क्रिकेट को किसी काम से ज्यादा महत्वा दिया है ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे यहां ऐसा ही चला आ रहा था.”