आईपीएल 2019: आकाश चोपड़ा ने चुनी अब तक की सबसे बेहतरीन आईपीएल टीम, इन दिग्गजों को दी जगह 1

भारत में क्रिकेट का महापर्व आईपीएल का 12 वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का जमावड़ा इस लीग में लगेगा. कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. ये आईपीएल भारत के लिए इसलिए खास होने वाला है क्योंकि विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ आईपीएल में ही खेलना है.

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और इस समय क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अब तक की सबसे बेहतरीन आईपीएल की टीम चुनी है. दुनिया भर के लगभग हर बड़े नाम के खिलाड़ी हर साल भारतीय सरजमीं पर होने वाले इस लीग में खेलने आते हैं.

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे दिग्गज रह चुके हैं इस लीग का हिस्सा 

आईपीएल 2019: आकाश चोपड़ा ने चुनी अब तक की सबसे बेहतरीन आईपीएल टीम, इन दिग्गजों को दी जगह 2

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन जैसे पूर्व दिग्गजों से लेकर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, क्रिस गेल, जसप्रित बुमराह, स्टीव स्मिथ जैसे आगामी सितारे, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटिमर और शुभमन गिल जैसे भविष्य के सितारे सभी के लिए ये मंच है.

इस लीग ने भारतीय टीम को कई बेहतरीन खिलाड़ी भी दिए हैं

आईपीएल 2019: आकाश चोपड़ा ने चुनी अब तक की सबसे बेहतरीन आईपीएल टीम, इन दिग्गजों को दी जगह 3

इस लीग ने भारतीय टीम को कई बेहतरीन खिलाड़ी भी दिए हैं. जो इस समय भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में आते हैं. विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे पहले इसी लीग में नोटिस किया गया था. आकाश चोपड़ा ने जो अपनी टीम चुनी है. उसमे भी इस खिलाड़ी को मौका दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

सलामी बल्लेबाज के रूप में आकाश ने क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है. उनकी टीम में हरभजन सिंह भी है. तेज गेंदबाज के रूप में इस खिलाड़ी ने ड्वेन ब्रावो,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह को चुना है. ड्वेन ब्रावो तेज गेंदबाजी के साथ बलेल्बाजी भी कर सकते हैं.

ये है आकाश चोपड़ा की टीम 

आईपीएल 2019: आकाश चोपड़ा ने चुनी अब तक की सबसे बेहतरीन आईपीएल टीम, इन दिग्गजों को दी जगह 4

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।