हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने मानी ये बड़ी गलती 1

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक 6 मैच खेलें है. जिनमे से उसको 3 में हार का सामना करना पड़ा हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार हैदराबाद की लगातार दूसरी हार हैं. पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाये थे. जिसको किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट गँवा पर चेस कर लिया. भुवनेश्वर कुमार अपने बल्लेबाजो से निराश दिखे.

अपने गेंदबाजो के प्रद्रर्शन से खुश दिखे भुवनेश्वर

हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने मानी ये बड़ी गलती 2

Advertisment
Advertisment

हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कार्यवाहक कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि

” किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया लेकिन मैं अपने गेंदबाजो के प्रदर्शन खुश  हूँ. ओस गिरने के बाद भी उन लोगों ने जिस तरह गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ है.”

“ओस के कारण इस पिच पर धीमी गेंद और योर्कर गेंद डालना बहुत ही मुश्किल काम था. गेंदबाजी में हमने जो योजनायें बनाई थी हम उस पर काम कर रहे थे.” 

” गेंदबाजो के लिए योजना बनाने से पहले आपको पिच को भी ध्यान रखना पड़ता हैं. यॉर्कर गेंद आप हर समय नहीं डाल सकते हैं. अब बल्लेबाज भी यॉर्कर गेंद खेलने की लिए तैयार रहते हैं.”

अपनी गलतियों को सुधारने का करेंगे प्रयास

हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने मानी ये बड़ी गलती 3

 भुवनेश्वर कुमार ने आगे कहा कि

” जब तक हम गेंदबाजी करने आये तब तक मैदान पर ओस आ चुकी थी. इसलिए हम मैच को आख़िरी ओवर तक ले जाने का प्रयास कर रहे थे.”

“हमने इस पिच पर 20 रन कम बनाये थे क्योंकी दूसरी टीम के बल्लेबाजी करते समय ओस आ चुका था. ये अब हमारे अगले मैच में कुछ दिन का समय है. हम बैठ कर विचार करेंगे की हम अपनी गलतियों को कैसे सुधार सकते हैं.” 

डेविड वार्नर ने खेली धीमी पारी

हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने मानी ये बड़ी गलती 4

इस मैच में डेविड वार्नर ने बहुत ही धीमी पारी खेली. उन्होंने 62 गेंद खेलकर मात्र 70 रन ही बनाये. पंजाब की तरफ़ से केएल राहुल ने 53 गेंद खेलकर 71 रनों की पारी खेली और अपने टीम को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद को अपना अगला मैच 14 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स  के साथ खेलना हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें

Advertisment
Advertisment