आईपीएल 2020: ये हैं वो 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन पर रहेगी सबकी नजर 1

आईपीएल 2020 का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल का अपकमिंग सीजन 29 मार्च से शुरु होने वाला है. इस बार आईपीएल में काफी बदलाव देखे जा सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव है कि आगामी आईपीएल सीजन 45 दिनों का नहीं बल्कि 60 दिनों का होगा और रोजाना एक ही मैच खेला जाएगा.

ये सीजन काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि आईपीएल 2020 की नीलामी में तमाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए थे जिन्हें खरीदकर फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को मजबूती दी है. साथ ही कुछ खिलाड़ी पहले से ही फ्रेंचाइजियों का हिस्सा थे.

Advertisment
Advertisment

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनपर आईपीएल 2020 में सभी की नजरें टिकी होंगी.

         इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

1-पैट कमिंस

आईपीएल 2020: ये हैं वो 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन पर रहेगी सबकी नजर 2

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था. शुरुआत से ही उम्मीद की जा रही थी कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज पर ऑक्शन में बड़ी-बड़ी बोली लग सकती हैं.

तभी जब कमिंस का नाम आया तो दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों ने भी बोलियां लगाई लेकिन अंत में जब कीमत काफी अधिक बढ़ गई तो दोनों फ्रेंचाइजियों ने हाथ पीछे खींच लिए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम का हिस्सा बना लिया है.

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, पैट कमिंस ने 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 2017 की नीलामी में दिल्ली ने उन्हें 4.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. दिल्ली के लिए उन्होंने 12 मैच खेले थे.2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 5 करोड़ 40 लाख की रकम देकर खरीदा था.

हालांकि, चोटिल होने की वजह से वह नहीं खेल पाए और फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो, कमिंस 16 मैचों में 8.29 की इकोनॉमी के साथ 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.