आईपीएल 2020

कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से टल रही आईपीएल 2020 के खेले जाने की स्थिति साफ हो गई। लगातार खबरें आ रही थी की आईपीएल के स्थगित सीजन का आयोजन 26 सितंबर से किया जाएगा, मगर अब आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने बताया है कि आईपीएल 2020 का आयोजन 26 सितंबर नहीं बल्कि 19 सितंबर से खेला जाएगा।

19 सितंबर से होगा आईपीएल 2020 का आयोजन

https://www.instagram.com/p/CDA-XZLjxGo/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से स्थगित चल रहे आईपीएल 2020 का खेला जाना तो तय हो गया, लेकिन बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। मगर अब आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के स्थगित सीजन का आयोजन 19 सितंबर से किया जाएगा। क्रिकबज से बात करते हुए ब्रिजेश पटेल ने कहा,

”हमने इस पर कई बार बैठक की और यह तय किया कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच कराया जाएगा। इस बाबत हमने सभी फ्रेंचाइजी को भी सूचित कर दिया है।”

”कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 15 सितंबर को शुरू होगा। ऐसे में सीरीज खत्म होने के बाद खिलाड़ी सीधे दुबई आ सकते हैं। हम लोग इस पर अंतिम निर्णय गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग के बाद लेंगे।”

बीसीसीआई के अधिकारी भी बता चुके थे तारीख

टी20 विश्व कप के स्थगित होने के साथ ही आईपीएल का रास्ता साफ हो गया था। मगर बीसीसीआई द्वारा लीग की तारीखों के ऐलान का इंतजार किया जा रहा था। हालांकि ब्रिजेश पटेल से पहले बीसीसीआई के अधिकारी ने भी आईपीएल के 19 सितंबर से खेले जाने की बात बताई थी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी पीटीआई-भाषा से कहा,

‘‘पूरी संभावना है कि आईपीएल 19 सितंबर (शनिवार) को शुरू होगा और फाइनल आठ नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा। इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और यह फ्रेंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा। ’’

‘‘ इस 51 दिन के कार्यक्रम की अच्छी बात यह होगी कि इसमें एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा। सात सप्ताह तक टूर्नामेंट चलने से हम पांच दिन दो मैचों के आयोजन के मूल कार्यक्रम पर टिके रह सकते हैं। ’’

यूएई में खेला जाएगा आईपीएल

आईपीएल 2020

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति वक्त के साथ बिगड़ती जा रही है। ऐसे में बीसीसीआई चाहकर भी आईपीएल 2020 का आयोजन भारत में नहीं करा सकती। अब ये लगभग साफ हो गया है कि आईपीएल के स्थगित सीजन का आयोजन यूएई में खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

भले ही बीसीसीआई ने खुद सामने आकर बयान नहीं दिया है लेकिन आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने संभावना जताई। साथ ही फ्रैंचाइजी द्वारा यूएई में होटल बुकिंग व फ्लाइट्स की अपडेट्स सामने आई हैं, जिससे साफ होता है कि आईपीएल 2020 यूएई में ही आयोजित किया जाएगा।