आईपीएल 2020

2 अगस्त को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के 13वें सीजन की आधिकारिक तारीखों का ऐलान कर दिया। कोरोना काल के बीच लीग 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेली जाएगी। ऐसे में अब खबर सामने आई है की हर 5 दिन पर खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जिसमें नेगेटिव आने वाले खिलाड़ी ही आगे के मैचों में हिस्सा लेंगे।

हर 5 दिन पर होगा खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

कोरोना काल के बीच आईपीएल 2020 का आयोजित होना ही फैंस व खिलाड़ियों के लिए खुशी की बात है। तो जाहिर है की अब कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों व स्टाफ की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी। अब बीसीसीआई एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए बताया है कि कैश रिच लीग में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का हर पांच दिन पर कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। अधिकारी ने बताया,

” यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों को एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने के दौरान तीन बार कोविड-19 जांच करानी होगी। तीनों बार निगेटिव आने के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश कर के अभ्यास शुरु कर सकते हैं। इस मामले में टीमों से प्रतिक्रिया मिलने के आधार पर इस प्रोटोकॉल में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं लेकिन खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’

एक-दूसरे से नहीं मिल पाएंगे खिलाड़ी

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों से रौनक और भी बढ़ जाती है। अब विदेशी खिलाड़ियों के सीधे यूएई पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,

‘सभी विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भी यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। वे तभी उड़ान भर सकते है जब उनका नतीजा निगेटिव होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें 14 दिन पृथकवास में रहना होगा और दो बार कोरोना वायरस की जांच में निगेटिव आना होगा।’

19  सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा आईपीएल

आईपीएल 2020

कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से स्थगित चल रहे आईपीएल 2020 को लेकर लगातार रिपोर्ट्स आ रही थी। लेकिन बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 दिसंबर के बीच यूएई में किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों के शुरुआती मैचों में शामिल होने पर संदेह है। लेकिन अब लगातार आ रही खबरों की मानें तो बोर्ड आईपीएल में शामिल होने वाले विदेशी खिलाड़ियों के लिए चार्टेड प्लेन भेजेगी, जिससे खिलाड़ी आसानी से यूएई पहुंचकर अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकें।