चेन्नई सुपर किंग्स

कोरोना काल के बीच अब आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर बीसीसीआई ने भी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। लीग को 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। सभी फ्रैंचाइजी आगामी कैश रिच लीग की तैयारियों में जुट गई हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बात सामने आई है की फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों के भारत से रवाना होने से पहले ही कोरोना टेस्ट कराएगी।

यूएई जाने से पहले सीएसके प्लेयर्स का होगा कोरोना टेस्ट

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस का कहर भारत में आग की तरह फैल रहा है। एक दिन में 50 हजार से अधिक नए मामलों का सामने आना वाकई डरा देने वाली बात है। इस खराब होती हालत को ही देखकर बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को यूएई में आयोजित किया जा रहा है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने आईएनएस से बात करते हुए ये बात साफ कर दी है की खिलाड़ियों के इकट्ठे होने से पहले ही उनका कोरोना टेस्ट होगा। अधिकारी ने कहा,

“धोनी और टीम के बाकी खिलाड़ी अपने टेस्ट कराकर ही चेन्नई में इकट्ठा होंगे और फिर हम अगले 48 घंटों में उड़ान भरने की कोशिश करेंगे। खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के बाद जल्दी से जल्दी उड़ान भरने का है।”

सीएसके दूसरे सप्ताह में होने वाली थी रवाना

कोरोना वायरस के बीच यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स यूएई के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही उड़ान भरने वाली थी। लेकिन अब रविवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के अनुसार कोई भी टीम 20 अगस्त से पहले यूएई के लिए रवाना नहीं हो सकती है। इसपर अधिकारी ने कहा,

“नियमों को तोड़ने का कोई सवाल नहीं है। लेकिन हम फिर भी सबसे पहले वहां जाने के बारे में सोच रहे हैं, 20 अगस्त से पहले नहीं। हमें यह भी फैसला लेना कि यूएई जाने से पहले क्या हम एक छोटा कैम्प लगा पाएंगे या नहीं, यह फैसला बोर्ड के साथ होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा। भारत में कैम्प लगाने की संभावना हालांकि कम है।”

मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले

आईपीएल 2020

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया। परिणामस्वरूप अब आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके  के साथ-साथ ये भी पता चला है की मैचों की टाइमिंग में बदलाव रहेगा।

Advertisment
Advertisment

दरअसल, पहले आईपीएल मैच 8 बजे से शुरु होते थे, लेकिन अब लीग के मैच 7.30 बजे से शुरु होंगे। इसके अलावा अबु धाबी, शारजाह,  में मैचों का आयोजन किया जाएगा। वहीं ये भी बात सामने आई है की 10 डबल हैडर मैच खेले जाएंगे। अब जल्द ही बीसीसीआई कैश रिच लीग के पूरे शेड्यूल को जारी कर सकती है।