धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सफर बेहद निराशाजनक रहा। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी टीम अब तक 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें वह सिर्फ 3 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है और 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। क्या आप जानते हैं टूर्नामेंट में धोनी ने बतौर कप्तान एक ऐसी गलती की, जिसका परिणाम है कि टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।

धोनी की कप्तानी में दिखी कमी

धोनी

Advertisment
Advertisment

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टूर्नामेंट में अपना स्पार्क नहीं दिखा सके। उनके बल्ले से अब तक कुल 10 मैचों में 164 रन बना सके हैं और सिर्फ इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के निकले हैं। वैसे तो धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, उन्होंने चेन्नई को 3 ट्रॉफी जिताई है।

साथ ही जब भी चेन्नई ने आईपीएल में हिस्सा लिया है, तो प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कराया है। मगर इस सीजन माही की कप्तानी में भी कमी देखने को मिली, उन्होंने सही खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं उतारा और बेंच पर बैठाए रखा, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

इमरान ताहिर को एक भी मैच में नहीं खिलाया

आईपीएल 2020

चेन्नई सुपर किंग्स अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताती है। इस सीजन में चेन्नई अब तक 10 मैच खेल चुकी है, लेकिन अब तक पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता इमरान ताहिर को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

ताहिर ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 6.69 की इकोनॉमी के साथ 26 विकेट हासिल कर पर्पल कैप जीती थी। मगर इस बार धोनी ने इमरान ताहिर को खेलाया ही नहीं, जबकि ये देखा गया है कि यूएई की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए विकेट काफी अनुकूल रहा है। धोनी द्वारा इमरान ताहिर को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना चेन्नई की टीम को भारी पड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर?

धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सफर बेहद खराब रहा। टीम ने अब तक 10 मैचों में सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है और प्वॉइंट्स टेबल में 6 प्वॉइंट्स के साथ सबसे नीचे यानि 10वें स्थान पर है। ये पहला आईपीएल सीजन है जिसमें चेन्नई की टीम ने हिस्सा लिया है औ वह प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर सकी है।

हालांकि अभी भी चेन्नई को 4 मुकाबले खेलने हैं। मगर जिस तरह का अब तक फ्रेंचाइजी ने प्रदर्शन किया है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा की आगे भी टीम के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल होगा। इसी के साथ चेन्नई की टीम यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई।